दिव्य ज्योति जागृत संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरि कथा ज्ञानयज्ञ

दिव्य ज्योति जागृत संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरि कथा ज्ञानयज्ञ

व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए चल रहे संगीतमयी कथा में जुटे श्रद्धालु ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला गोण्डा– जनपद के लखनऊ रोड पोर्टरगंज में आयोजित दिव्य ज्योति जागृत संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरिकथा ज्ञानयज्ञ में श्रद्धालु व क्षेत्रीय लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं। पथवलिया के शिवपूजन टावर के पास हो रहे

व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए चल रहे संगीतमयी कथा में जुटे श्रद्धालु

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला

गोण्डा
जनपद के लखनऊ रोड पोर्टरगंज में आयोजित दिव्य ज्योति जागृत संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरिकथा ज्ञानयज्ञ में श्रद्धालु व क्षेत्रीय लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
पथवलिया के शिवपूजन टावर के पास हो रहे ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ 12 जनवरी दिन रविवार को हुआ है जो 16 जनवरी दिन गुरुवार तक चलेगा।दोपहर के 2 बजे से 5 बजे तक होने वाले संगीतमय हरिकथा में श्रीराम कथा,श्रीमद्भागवत,श्रीमद देवीभागवत के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से सराबोर किया जा रहा है।संगीतमयी व रसपूर्ण प्रेरक प्रसंग के साथ ही तर्क सम्मत एवम बैज्ञानिक ढंग से भारतीय संस्कृति के गौरव का ज्ञान कराया जा रहा है।
गोरखपुर से आये आशुतोष महाराज के शिष्य कमल स्वामी व उनके साथ ही साध्वी बहन सुनीता भारती, पूजा भारती, दीपिका भारती व सुमन भारती द्वारा अपनी मधुर वाणी से लोगो को अमृत कथा का रसपान कराया जा रहा है।
आशुतोष महाराज के शिष्य कमल स्वामी जी ने बताया दिव्य ज्योति परिवार गोण्डा के संतोष जायसवाल व उमा शंकर जायसवाल द्वारा आयोजित ज्ञान यज्ञ के आज के यजमान रामतेज तिवारी,शीतला प्रसाद तिवारी धनुषधारी शुक्ला व अन्य हैं।दूसरे दिन की हो रही कथा में बहराइच से आये सुमन पाल, किरण पाल,गया प्रसाद पाल व अन्य भक्तों ने पहुंचकर कथा का आनंद लिया।
इसके पहले भी शहर के अदम गोंडवी के मैदान में भी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा एक विशाल कथा का आयोजन किया गया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel