घुमंतू हसंतु क्लब ने किया भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन

घुमंतू हसंतु क्लब ने किया भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन

कालपी नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में घुमंतु हसंतू क्लब बिहारी घाट किलाघाट कालपी द्वारा स्थानीय मोतीचंद्र वर्मा विद्या निकेतन सदर बाजार कालपी में भजन संध्या व सम्मान समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।नव वर्ष के उपलक्ष्य में हसन्तु घुमंतु क्लब श्री बिहारी जी घाट किलाघाट कालपी द्वारा

कालपी

नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में घुमंतु हसंतू क्लब बिहारी घाट किलाघाट कालपी द्वारा स्थानीय मोतीचंद्र वर्मा विद्या निकेतन सदर बाजार कालपी में भजन संध्या व सम्मान समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।नव वर्ष के उपलक्ष्य में हसन्तु घुमंतु क्लब श्री बिहारी जी घाट किलाघाट कालपी द्वारा स्थानीय मोतीचंद्र वर्मा विद्या निकेतन में उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार,

पुलिस उपाधीक्षक कालपी संजय कुमार शर्मा को उनके द्वारा कालपी नगर की प्रशासनिक उत्कृष्ट सेवाओं व शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए फूलमालाओं व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर श्री सिद्धयोग सत्संग मंडल कालपी के अध्यक्ष वैद्य पंडित योगेंद्र नारायण शुक्ल वैध जी, भजन गायक कुलदीप नारायण शुक्ला, अरविंद शुक्ला, शरद शुक्ला,

घुमंतू हसंतु क्लब ने किया भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन

योग शिक्षक विदित शुक्ला, देवेंद्र पाठक, चंद्रभूषण गुप्ता, सोमिल गुप्ता, शंकर लाल बाथम, नाल वादक भगवती कुलश्रेष्ठ, पूती शर्मा, दीपू पूरवार सहित सभी सत्संग मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया गया। वहीं घुमंतु हसंतुु क्लब के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता व महामंत्री राजेश पुरवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूराम तिवारी, खत्री महासभा कालपी के अध्यक्ष कर्नल अनूप मेहरोत्रा व सुर्दशन जैन को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा जो सम्मान उनका किया जा रहा है उसके वास्तव में हकदार आप लोग हैं जिनके सहयोग से नगर में अमन चैन कायम रहा। उन्होंने कहा कि जब वह कालपी आए थे तो उनका स्वास्थ्य खराब रहता था लेकिन जब से वैध जी से संपर्क हुआ वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं। वहीं पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार शर्मा ने कहा कि यह शहर की बहुत ही अच्छी सामाजिक संस्था है तथा समय समय पर उन्हें भी इस संस्था के कार्यक्रमों में रहने का अवसर प्राप्त हुआ। इस प्रकार के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है। वहीं श्री सिद्धयोग सत्संग मंडल के अध्यक्ष योगेंद्र नारायण शुक्ल वैध जी ने कहा कि श्रद्धा व विश्वास ही हैं

जिसको लेकर हम लोग योग साधना व संगीतमय भजन व कीर्तन आरती के अलावा आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से लोगों को निरोगी रहने की कला सिखाते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवबालक सिंह यादव, दीपक धवन, रामप्रकाश पुरवार, सुरेश चंद्र वर्मा, विजय गांधी, श्रीकृष्ण पुरवार, अरविंद यादव सभासद, रविंद्र श्रीवास्तव, सौरभ धवन, प्रभात धवन, अ.भा.ब्रा. महासभा के नगर अध्यक्ष पंडित राजू पाठक, महामंत्री पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा, पत्रकार हरिश्चंद्र दीक्षित, रविंद्र पुरवार, समाजसेवी आदित्य तिवारी, राकेश खत्री, कल्लू खत्री, रामू महाराज, बब्बू जी पुरवार, चंद्रप्रकाश विश्नोई आदि गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के पूर्व अध्यक्ष जय खत्री द्वारा किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel