बिसुही नदी में डूबने से तीन किशोरों हुई मौत

बिसुही नदी में नहाते समय तीन किशोरों के डूब जाने से मौत हो गयी। मृतक का शव 24 घंटों के बाद लगातार गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद बरामद हुई हैं


स्वतंत्र प्रभात

मिली जानकारी अनुसार थाना खरगूपुर क्षेत्र के अंतर्गत पचरुखी मनोहर जोत गांव निवासी विक्रांत वर्मा 12 वर्ष पुत्र तिलकराम वर्मा व आनंद कुमार मिश्रा 15 वर्ष पुत्र सुरेश मिश्रा तथा महेश उर्फ छोटे यादव 12 वर्ष पुत्र पवन कुमार यादव बुधवार की सुबह अपने घर से एक साथ राशन की दुकान पर खाद्यान्न लेने के लिए निकले थे। तीनों बच्चे भोला जोत गांव के समीप स्थित विश्वही नदी के पास पहुंचे वहां तीनों ने साइकिल खड़ी कर दी कपड़ा व चप्पल वहीं पास में रखकर नदी में नहाने लगे। नदी में आई बाढ़ से इन दिनों पानी का बहाव तेज हो गया है तीनों बच्चे नहाते समय नदी के गहरे पानी में डूब गए बच्चों के डूबने की जानकारी आसपास के लोगों के साथ उनके परिवार के लोगों को मिली जो सुना वह सभी नदी के ओर भागे चले गए।

सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर अशोक कुमार, थाना अध्यक्ष कौड़िया चितवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय दुबे समेत पुलिस बल मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों द्वारा बच्चों की काफी तलाश की गई नदी में लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा इसी बीच एसडीएम सदर सूरज पटेल वीडियो कुलदीप सिंह सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम एडीओ पंचायत अजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे कर एनडीआरएफ की टीम को बुलाई।एनडीआरएफ के गोताखोरों ने नदी में सर्च अभियान चलाया मगर बीते बुधवार देर शाम तक तीनों बच्चों का पता नहीं चल सका। बीते 24 घंटे के बाद गोताखोरों के लगातार प्रयास करने के पश्चात तीनों किशोरों के शव को बरामद कर लिया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है वही क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।  जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय लोगों द्वारा परिवार वालों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel