कई विद्यालयों में अध्यापक रहे नदारद नदारद अध्यापकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

कई विद्यालयों में अध्यापक रहे नदारद नदारद अध्यापकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

32 कम्पोजिट परिषदीय विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण  


स्वतंत्र प्रभात-

गोरखपुर।

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद परिषदीय विद्यालयों के दिशा दशा सुधार कर नन्हे मुन्ने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है जिससे जनपद के नन्हे मुन्ने बच्चे शत प्रतिशत बच्चे प्राथमिक विद्यालयों में ही अपनी शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर सकें और देश प्रदेश और जनपद का नाम रोशन कर सकें परिषदीय विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चे बेहतर शिक्षा दीक्षा दिया जाए

तो वह अपने गांव शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने में सक्षम होंगे जिसके लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद बेहतर उच्च क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए गुरुजनों से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा गुरु जन अपने विद्यालयों में आने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दे तो छात्र-छात्राएं देश का भविष्य सवारने में आत्मनिर्भर हो सकेंगे आज बुधवार को जनपद के 32 कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय जहां 15 से 28 अध्यापक तैनात हैं

उन विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को उपलब्ध हो रहा है या नहीं छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की उपस्थिति ऑपरेशन कायाकल्प तथा विद्यालयों में तैनात अध्यापक की अवधि विद्यालयों में सफाई व्यवस्था जांच करने के लिए प्रातः 8 बजे विकास भवन से संबंधित अधिकारीगणों को रवाना किया जिनमे  कम्पोजिट  महुआपार में उप जिला अधिकारी गोला खण्ड विकास अधिकारी बड़हलगंज

कंपोजिट विद्यालय जंगल बिहुली, पीपीगंज का उप जिला अधिकारी कैंपियरगंज व खंड विकास अधिकारी  भरोहिया कम्पोजिट गुलहरिया में  समाज कल्याण अधिकारी व विकास खंड विकास अधिकारी भटहट कम्पोजिट बुराड़ीह  जिला पंचायत राज अधिकारी व असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर पूर्व मनोरंजन कर अधिकारी कम्पोजिट राजिजगडिशपुर उपजिलाधिकारी चौरी चौरा व खंड विकास अधिकारी बरहमपुर कम्पोजिट पीएमवी रेटवाहिया में   मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी चरगावां कम्पोजिट नारायणपुर में 

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व सहायक अभियंता लघु सिंचाई कम्पोजिट  ठाकुर पुर नंबर दो में सहायक निबंधक सहकारी समितियां और नायब तहसीलदार पिपराइच कम्पोजिट खुटहन खास में उपायुक्त उद्योग व जिला गन्ना अधिकारी कम्पोजिट बालापार में जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक निदेशक रेशम कम्पोजिट जंगल बहादुर अली में उप श्रम आयुक्त गोरखपुर क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी कम्पोजिट महराजगंज में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कम्पोजिट सराय गुलहरिया में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय  व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य  कम्पोजिट सिहोरवा में जिला कृषि अधिकारी व खंड विकास अधिकारी जंगल कौड़िया कम्पोजिट खजनी उप जिलाधिकारी खजनी  खंड विकास अधिकारी खजनी कम्पोजिट सिकरीगंज अपर नगर मजिस्ट्रेट दूतीय व खंड विकास अधिकारी खोराबार कम्पोजिट अमहिया में डिप्टी कलेक्टर दिग्विजय सिंह व भूमि संरक्षण

अधिकारी कम्पोजिट  कठौर जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी कम्पोजिट रामपुर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी व पीओ डूडा कम्पोजिट खोराबार जिला कार्यक्रम अधिकारी व सामान्य प्रबंधक दुग्ध संघ  कम्पोजिट अमहिया प्रथम सहायक अभिलेख अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी कम्पोजिट रायगंज  जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी सरदारनगर कम्पोजिट शिवपुर उपनिदेशक कृषि

जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कम्पोजिट मिर्जापुर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी को जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कम कजाकपुर अपर मुख्य अधिकारी व सहायक श्रम आयुक्त कम मिनर्वा प्रथम उप जिलाधिकारी सहजनवा व खंड विकास अधिकारी पाली कम रुद्रापुर तहसीलदार सदर खंड विकास अधिकारी पिपराइच कम्पोजिट जंगल सुभान अली उप जिलाधिकारी सदर व अधीक्षक राजकीय उद्यान कम्पोजिट बाघागाड़ा जीतपुर सहायक आयुक्त हथकरघा व खंड विकास अधिकारी पिपरौली कम्पोजिट उत्तर कोलिया जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला गन्ना अधिकारी कम्पोजिट भिलोरा परियोजना निदेशक डीआरडीए उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कम्पोजिट भड़साड एसडीएम सहजनवा व

खंड विकास अधिकारी सहजनवा में पहुंचकर छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति व  सफाई व्यवस्था को जाचा परखा अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या स्कूल में छात्र छात्राओं की नामांकन की संख्या नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति की संख्या शिक्षकों को प्रेरणा ऐप  पोर्टल शारदा आदि की जानकारी है अथवा नहीं प्रत्येक सप्ताह अभिभावक दिवस का आयोजन किया जाता है अथवा नहीं जैसे विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण किया निरीक्षण  किया सफाई व्यवस्था व छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की अनुपस्थिति 

हर विद्यालय में मिला कुछ विद्यालयों में अध्यापक छुट्टी पर गये हुये थे जिन विद्यालयों के अध्यापकों के बिना छुट्टी लीये अनुपस्थित पाए गए हैं पुणे अध्यापकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिससे अन्य विद्यालयों के अध्यापक के गुण अपने-अपने विद्यालयों में पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों को सही तरीके से शिक्षा दीक्षा प्रतिदिन आकर दे सकें और नौनिहाल बच्चे देश के भविष्य बन सके जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि आगे भी विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा जिससे अध्यापक  अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

 बुधवार की सुबह  डीएम के निर्देश पर  नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 32 कम्पोजिट विद्यालयों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं और स्कूल आने वाले छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति भी चेक की। निरीक्षण के दौरान छात्रों की संख्या कम होने पर उन्होंने शिक्षकों को छात्रांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में छात्रांकन बढ़ाने का प्रयास किया जाये। ताकि हर बच्चा पढ़ सके और अपना भविष्य संवार सकें। बच्चों के लिए बनाए जा रहे मिडडेमील की गुणवत्ता भी देखी गई।  सफाई व्यवस्था व मिडडेमील की गुणवत्ता देखी गयी। आगे भी विद्यालयों का निरीक्षण बराबर जारी रहेगा जिससे नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दीक्षा अध्यापकों द्वारा दिलाया जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel