हाईस्कूल में अमित व इंटर में दीपांशी रही  महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज की टापर

हाईस्कूल में अमित व इंटर में दीपांशी रही  महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज की टापर

स्वंतत्र प्रभात।
फूलपुर।
 
 माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट के घोषित परिणाम में हंडिया स्थित विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज के छात्र अमित कुमार गुप्ता ने 95.17% अंक प्राप्त कर हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय में टॉप किया। छात्रा शिवानी यादव ने 92.02 % अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
 
हाईस्कूल में अमित व इंटर में दीपांशी रही  महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज की टापर
 
इसी क्रम में इंटरमीडिएट के परीक्षा फल में विज्ञान वर्ग की छात्रा दीपांशी यादव ने 92.40 फीसदी अंक प्राप्त कर  प्रथम स्थान, काजल यादव ने 92.20 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान  तथा साधना ने 90.8 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर हरि प्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय में हाईस्कूल में 98.5% व इंटर में 88.88% विद्यार्थी पास हुए।
 
प्रधानाचार्य ने अच्छा अंक प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश सिंह यादव एवं प्रवक्ता भारत यादव ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की कर्मठता को सिद्ध करता है ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|