विधायक साकेंद्र वर्मा ने छात्र छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट

विधायक साकेंद्र वर्मा ने छात्र छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट

विधायक साकेंद्र वर्मा ने छात्र छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट


फतेहपुर-बाराबंकी।

 तहसील क्षेत्र स्थित साईं पीजी कॉलेज में रविवार शाम समारोह आयोजित छात्र छात्राओं को 1275 टेबलेट व मोबाइल फोन वितरित किए गए। 

       उक्त वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक साकेन्द्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा. कि छात्र छात्राओं के तकनीकी ज्ञान व डिजिटल शिक्षण व्यवस्था के लिए टेबलेट तथा मोबाइल फोन वितरित कर योगी सरकार ने अपना वादा पूरा किया है।

 और छात्र-छात्राएं इसका सदुपयोग कर तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। और आगे छात्र-छात्राओं से कहा किसी एक महापुरुष को अपना आदर्श बनाने के साथ सभी से आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका मजबूती से निभाने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम सचिन वर्मा ने कहा कि टेबलेट तथा मोबाइल फोन का प्रयोग छात्र-छात्राएं सही दिशा में ही करें। आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व काफी बढ़ गया है।

 जिसमें फ़ोन व टेबलेट महत्वपूर्ण साबित होंगे। कॉलेज प्रबंधक विपिन राठौर में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश सिंह ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रिंसिपल डॉक्टर आशुतोष राव, इंस्पेक्टर अनिल पांडे, शील रत्न मिहिर करुणा शंकर शुक्ला, शालिनी सिंह, गुरुशरण लोधी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel