20 मेघावी छात्र छत्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति

20 मेघावी छात्र छत्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति

समाजसेवी प्रभाकर द्विवेदी, निगोहां थाना प्रभारी सुनील तिवारी,व कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा अध्यापक कंपनी के कर्मचारी व छात्र छत्राये मौजूद रहें  


स्वतंत्र प्रभात 

लखनऊ  मोहनलालगंज मंगलवार को क्यूब हाइवेज की S.P.V कंपनी लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड, निगोहा टोल प्लाजा के द्वारा निगोहां कस्बे में स्थित सत्यनारायण इण्टर कॉलेज में परिसर में मेघावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने तथा समाज कल्याण में यथा संभव योगदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अलग अलग कॉलेज के 20 हाईस्कूल के मेघावी छात्र -छात्राओं को छात्रवृति 10 हजार का डिमांड ड्राफ्ट वितरण किया गया प्रोजेट हेड-लखनऊ- रायबरेली टोलवे लिमिटेड के अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से कंपनी द्वारा गरीब और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने तथा समाज कल्याण में यथा संभव

योगदान करने का प्रयास किया गया जिसके तहत प्रोजेक्ट हाईवे लखनऊ से रायबरेली तक के विभिन्न विद्यालयों से 20 छात्रों को उनके मेरिट के आधार पर चुना गया और अभी को निगोहां स्थित सत्यनारायण इण्टर कॉलेज प्रांगण में कार्यक्रम के तहत 10- रुपए प्रति छात्र को डिमांड ड्राफ्ट का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ हेड क्यूब रूट्स फाउंडेशन -सोशल इनिशिएटिव्स, शिबाशीष शाहू, प्रोजेट हेड-लखनऊ रायबरेली टोलवे लिमिटेड अनुरुद्ध सिंह, प्रधानाध्यापक, नवजीवन इण्टर कॉलेज रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्या, सत्यनारायण तिवारी इण्टर कॉलेज, निगोहा सरिता विश्वकर्मा, व्यपार मण्डल अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र दिक्षित, समाजसेवी प्रभाकर द्विवेदी, निगोहां थाना प्रभारी सुनील तिवारी, व कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा अध्यापक कंपनी के कर्मचारी व छात्र छत्राये मौजूद रहें। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel