कम्पोजिट विद्यालय कैम्पस में चैपाल लगाकर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं पर की गयी चर्चा

कम्पोजिट विद्यालय कैम्पस में चैपाल लगाकर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं पर की गयी चर्चा

सीडीओ ने स्मृति वाटिका, ऑगनबॉड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, 



 

स्वतंत्र प्रभात 

प्रयागराज मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि ने शनिवार को विकास खण्ड हण्डिया के ग्राम पंचायत शरीफपुर में किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय भुल्लर प्रसाद यादव, खण्ड विकास अधिकारी हण्डिया, सहायक विकास अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं विकास खण्ड के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। निरीक्षण के उपरान्त ग्राम पंचायत में  वी०के० सिंह,  पंचायत अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि एवं  महेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख हण्डिया, विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम के कम्पोजिट विद्यालय के कैम्पस में चैपाल लगाकर विभिन्न विकासपरक योजनाओं एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की चर्चा की गयी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत शरीफपुर में स्मृति वाटिका, ऑगनबॉड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत सभी केन्द्रों के कैम्पस की आवश्यक साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कराने के निर्देश दिए गए। ऑगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा केन्द्र पर उपस्थित रहकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही थी, जो सन्तोषजनक था। चैपाल में सिंचाई हेतु नाली बनाने हेतु चर्चा की गयी। सभी हैण्डपम्प चालू हालत में पाए गए। सामुदायिक शौचालय क्रियाशील पाया गया। मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत डॉ वी0के0 सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में पिंक शौचालय की स्थापना कराने की घोषणा की गयी, जिसका रख-रखाव ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत शरीफपुर में 25

अन्त्योदय कार्डधारक है। ग्राम पंचायत में कम्पोजिट विद्यालय निर्मित है, जिसके अन्तर्गत 285 छात्र पंजीकृत है, जिसके सापेक्ष दिनांक 27.08.2022 को 143 बच्चें विद्यालय में उपस्थित पाए गए। ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गयी है कि कुछ बच्चों का ड्रेस नहीं आया है, जिसके लिए सम्बन्धित प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि आधार कार्ड की डबल इन्ट्री होने के कारण इन बच्चों को ड्रेस की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी आधार कार्ड की इन्द्रियों को सही कराते हुए इसका निस्तारण किया जाए।० अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा चैपाल में अनुरोध किया गया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजा करें तथा उनकी परवरिश पर आवश्यक ध्यान दें, ताकि बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सके। वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत 90 लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि वितरित की गयी है। कुछ ग्रामवासियों द्वारा पेंशन स्वीकृत करने की मॉग की गयी, जिसके लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव को निर्देश दिए गए

कि तत्काल ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर सभी पात्र व्यक्तियों, दिव्यांगजनों एवं निराश्रित महिलाओं की सूची जिला मुख्यालय में स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा अन्तर्गत जिन ग्रामवासियों का जॉबकार्ड नहीं बना है, उनको कैम्प के माध्यम से जॉबकार्ड बनाते हुए आवश्यक काम दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।  अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा अपने सम्बोधन में ग्राम के सभी निवासियों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या को उनके संज्ञान में लाया जाए, जिससे त्वरित निस्तारण सम्भव हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया गया कि शासन के निर्देशानुसार विकासपरक योजनाओं को सभी पंचायतों में यथा-सम्भव लागू किया जाएगा। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel