कोरोना काल में कलाकारों ने अख़बार को बनाया कैनवास

कोरोना काल में कलाकारों ने अख़बार को बनाया कैनवास

फाइन आर्ट सेंटर, हरिऔध नगर आजमगढ़ के कलाकारों ने कोरोना संकट के दौर में लॉक डाउन के तीसरे चरण में कोरोना मुक्त होगा भारत का सकारात्मक सन्देश देती पेंटिंग व् स्लोगन को बनाने के लिए अखबार को ही कैनवास बना लिया। फाइन आर्ट सेंटर की निर्देशिका डॉक्टर लीना मिश्रा ने बताया कि जब ऑनलाइन

  फाइन आर्ट सेंटर, हरिऔध नगर आजमगढ़ के कलाकारों ने कोरोना संकट के दौर में लॉक डाउन के तीसरे चरण में कोरोना मुक्त होगा भारत  का सकारात्मक  सन्देश देती पेंटिंग व् स्लोगन को बनाने के लिए अखबार को ही कैनवास बना लिया।

कोरोना काल में कलाकारों ने अख़बार को बनाया कैनवास

फाइन आर्ट सेंटर की निर्देशिका डॉक्टर लीना मिश्रा ने बताया कि जब ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से इस प्रोजेक्ट पर काम करने का विचार आया तो बहुत सारे स्टूडेंट्स ने बताया कि अब उनके पास आर्ट मटेरियल नहीं है और संबंधित दुकानें भी बंद है ।

कोरोना काल में कलाकारों ने अख़बार को बनाया कैनवास

डॉ लीना का कहना है विचारों की अभिव्यक्ति कभी संसाधनों की मोहताज नही होती । कलाकार हमेशा नए प्रयोगों को आजमाते रहते है चाहे आवश्यतानुसार, जिज्ञासावश हो या अभाववश।

कोरोना काल में कलाकारों ने अख़बार को बनाया कैनवास

बस जहां चाह वहां राह और  यह निश्चय किया कि जिन अखबारों से पूरे देश भर की खबरें मिलती हैं क्यों न उसी अखबार को कैनवास बना लिया जाए ।भारत के सभी राज्यों व् केंद्र शासित प्रदेशों के मैप के साथ वहाँ के कोरोना की वर्तमान स्थिति को रेड,ऑरेंज व् ग्रीन जोन में दिखाया। हम होंगे कामयाब एक दिन कोरोना मुक्त भारत होगा एक दिन मन में है

कोरोना काल में कलाकारों ने अख़बार को बनाया कैनवास

विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन।इसी भाव को लेकर सेंटर के बाल कलाकार अशिता,  सुखमन, सहजप्रीत,  सुहानी, संचिता, अक्षिता, अनाहिता, अनंत, अब्दुल्ला सहित कुल 44 कलाकारों ने कोरोना से बचाव व् सुरक्षा का सन्देश देती स्लोगन के साथ आमजन से कुछ आग्रह कुछ अपील करती रंगों की भाषा के सम्प्रेषण का माध्यम अख़बार को चुना।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel