आरसीसी खड़ंजा पर जलभराव की समस्या बनी मुसीबत ​​​​​​​

आरसीसी खड़ंजा पर जलभराव की समस्या बनी मुसीबत ​​​​​​​

सभी ग्रामीणों ने तहसील व ब्लाक के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जाए 


स्वतंत्र प्रभात 

बछरावां रायबरेली विकासखंड की ग्राम मलिक पुर सरैया में जलभराव की समस्या से पूरा गांव जूझ रहा है लगभग 3 खड़ंजा पर जलभराव की समस्या बनी हुई है इसी गांव के रहने वाले करूणा शंकर, राजू कुशवाहा ,उमाशंकर कुशवाहा, मनीष आदि ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान से भी जलभराव की समस्या की शिकायत की जा चुकी है और ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह और भी खड़ंजा पर जलभराव की समस्या बनी हुई है जिससे ग्रामीणों का कहना है कि अनेकों प्रकार की बीमारियां उभर रही हैं किसी को बुखार है तो किसी को खांसी आ रही है उसके बावजूद भी इस गांव में बरसात के पानी का निकास की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आए दिन हो रही 3 दिन से भारी बारिश से गली मोहल्ला में भारी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि कई बार इसकी शिकायत तहसील महराजगंज में भी की जा चुकी है

सड़क के बगल में नाला बनवाने की बात तहसील प्रशासन द्वारा की गई थी उसके बावजूद भी अभी तक नाला खुदाई का कार्य नहीं हुआ है जिससे इस गांव में जिधर देखो उधर जलभराव की समस्या दिखाई दे रही हैं जबकि नाला बनवाने के लिए प्रशासन द्वारा सड़क से बगल में नपाई भी की जा चुकी है और निशान भी लगा दिए गए थे उसके बावजूद भी अभी तक इस गांव में नाला का निर्माण नहीं किया गया है जिसके कारण हर गली मोहल्ले में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है करुणा शंकर पुत्र स्वर्गीय श्री राम का कहना है कि लगभग एक दर्जन से अधिक घरों के ग्रामीणों को इस रास्ते से आना जाना है लेकिन इस रास्ते में जलभराव की समस्या लगभग 3 वर्षों से बनी हुई है उसके बावजूद भी प्रधान व तहसील का कोई अधिकारी जलभराव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया है । जिसके कारण इस मोहल्ले में जलभराव की समस्या बनी हुई है और सभी ग्रामीणों ने तहसील व ब्लाक के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जाए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel