महिला आयोग की सदस्य और पूर्णकालिक सचिव ने की जनसुनवाई

महिला आयोग की सदस्य और पूर्णकालिक सचिव ने की जनसुनवाई

महिला आयोग की सदस्य और पूर्णकालिक सचिव ने की जनसुनवाई


चित्रकूट ब्यूरो। 

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा और अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के साथ महिला जनसुनवाई की। साथ ही चैपाल लगाकर महिलाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
 
राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुरूप सभी महिलाओं को लेना चाहिए। पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने कहा कि महिलाओं को अपने हक व अधिकार के साथ कानून की जानकारी भी रखनी चाहिए। जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भरतकूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई दुनिया डफाई में चैपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। 

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर शीतला प्रसाद पांडेय, महिला निरीक्षक सविता श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह, महिला कल्याण विभाग की मीनू सिंह, अधिवक्ता नीरू गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel