एकेडमी के बच्चों और कालेज प्रसाशन में टकराव, सत्याग्रह पर निकले बच्चे , एसडीएम व सीओ ने कराया समझौता।

एकेडमी के बच्चों और कालेज प्रसाशन में टकराव, सत्याग्रह पर निकले बच्चे , एसडीएम व सीओ ने कराया समझौता।

एकेडमी के बच्चों और कालेज प्रसाशन में टकराव, सत्याग्रह पर निकले बच्चे , एसडीएम व सीओ ने कराया समझौता।


जलालाबाद -शाहजहांपुर। 

जलालाबाद में विगत कई दिनों से काकोरी शहीद इंटर कालेज ,और क्रिकेट एकेडमी के बच्चों की बीच चल रहे विवाद में आज जब बच्चों की शिकायत पर स्थानीय अधिकारियो द्वारा कोई समाधान न किये जाने पर  बच्चों ने नगर में सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुये नगर में पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी शाहजहांपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने पैदल ही शाहजहाँपुर के लिये रवाना हुये। 

जैसे ही बच्चे तहसील रोड पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने बच्चों को रोक कर बच्चों की समस्याओ के समाधान की बात करते हुये तहसील सभागार चलने का आग्रह किया जिसपर सभी बच्चे और उनके अभिभावक सभागार पहुँचे जहाँ पर एसडीएम बरखा सिंह सीओ मस्सा सिंह ने नायव तहसीलदार चन्दगुप्त सागर ने कालेज प्रबन्धक समिति के प्रबन्धक पंकज सक्सेना प्रधानाचार्य रमाशंकर सिंह और लिपिक मनोज सिंह को तलव कर दोनों पक्ष की बात सुनी दोनों पक्ष ने अपनी अपनी बात रखी जिसपर प्रसाशन ने बीच का रास्ता निकालते हुये। 

नुबाइश लगने तक एकेडमी के बच्चों को अभ्यास करने के लिये साफ सफाई करा कर दूसरी जगह देने व क्लव की चावी देने की बात कही जिसपर दोनों पक्ष राजी हो गया। और समझौता कर बच्चों ने पदयात्रा निरस्त कर दी। इस दौरान  थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता बार संघ अध्यक्ष सुभाष चन्द मिश्रा अधिवक्ता लालाराम शर्मा कोच रजत शर्मा अमित परमार गौरव प्रताप राघव विपिन सिंह छोटू कमलेश सिंह अजय विक्रम सिंह रामदास यादव अरुण कुमार सिंह डैनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel