अब आशा भी अपने एनड्राएड मोबाइल से लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बना सकेंगी- डीएम

अब आशा भी अपने एनड्राएड मोबाइल से लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बना सकेंगी- डीएम

इसके अलावा आपूर्ति विभाग द्वारा 03 दिन के लिए जिले के 156 गॉव में कामन सर्विस सेण्टर का कैम्प लगाकर सभी अन्त्योदय कार्ड धारको को गोल्डन कार्ड से संतृप्त किया जायेंगा 


स्वतंत्र प्रभात 

बस्ती जिले मेंअब आशा भी अपने एनड्राएड मोबाइल से आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बना सकेंगी। इसे वे अपने मोबाइल में ऐप के माध्यम से जनरेट करेंगी तथा लाभार्थी के मोबाइल पर सेंड करेंगी। लाभार्थी उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने उपयोग में ला सकेंगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शासन के उक्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आशाओं का प्रशिक्षण कराकर संबंधित ऐप उनके मोबाइल में एक सप्ताह के भीतर अपलोड कराये। इस बीच जनसुविधा केन्द्र के ग्राम स्तरीय सेंटर द्वारा कार्ड बनाये जाते रहेंगे।उल्लेखनीय है कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने की धीमी प्रगति को देखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जनपद में कुल 260137 परिवार चिन्हित है,

जिनके 1161686 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है। अभी तक कुल 245310 कार्ड बनाये गये है। 110932 ऐसे परिवार है जिसमें कम से कम 01 गोल्डन कार्ड बन गया है। कुल 18472 लाभार्थियों ने निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त किया है। इसमें से 17850 क्लेम के सापेक्ष 15.71 करोड़ रूपया भुगतान किया गया है। इसके अलावा 7209 ऐसे लाभार्थी है, जो इस जनपद के है परन्तु उन्होने इलाज किसी अन्य जनपद में प्राप्त किया है।जिलाधिकारी ने बताया कि गोल्डन कार्ड के लिए प्रत्येक आशा को एक कार्ड का 05 रूपया मानदेय प्राप्त होंगा। इसके अलावा 242 पंचायत सहायको को भी ब्लाको में ट्रेनिंग दिलायी जा रही है, जो अपने एनड्राएड फोन से गोल्डन कार्ड बनायेंगे। इसके अलावा आपूर्ति विभाग द्वारा 03 दिन के लिए जिले के 156 गॉव में कामन सर्विस सेण्टर का कैम्प लगाकर सभी अन्त्योदय कार्ड धारको को गोल्डन कार्ड से संतृप्त किया जायेंगा 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel