भटपुरा रसूलपुर गांव में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा।

भटपुरा रसूलपुर गांव में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा।

सिधौली ब्लाक के भटपुरा रसूलपुर में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा


शाहजहांपुर

देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 13 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक घर-घर झंडा फहराने को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं शहीदे आजम अशफाक उल्ला खां पं राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह जैसे शहीदों ने शाहजहांपुर को शहीदों की नगरी की पहचान दी है शाहजहांपुर भी आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मना रहा है जिसकी तैयारियां जिले में जोरों से चल रही है सरकारी अर्द्ध सरकारी शिक्षण संस्थानों से लेकर जिला जेल तक  अमृत महोत्सव की तैयारियां चर्चा में है अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिले में ही नहीं उत्तर प्रदेश में चर्चा का केंद्र बना सिधौली ब्लाक का गांव भटपुरा रसूलपुर गांव जश्न ए आजादी मनाने को लेकर दुल्हन की तरह तिरंगे से सजा दिया गया है यहां के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता और ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार ने मुख्य द्वार से लेकर बिजली के खंभे सरकारी हैंडपंप नल आदि तमाम उपयोग की वस्तुओं को तिरंगे में रंग दिया है यहां गुरुवार को हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने रिहर्सल के तौर पर गांव में तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का माहौल तैयार कर दिया है इस तिरंगा यात्रा को जेपी पब्लिक स्कूल से शुभारंभ कर देश भक्ति के नारों की गूंज के साथ पूरे गांव में घुमाया गया अंत में सिविलियन विद्यालय भटपुरा रसूलपुर में संबोधन के साथ तिरंगा यात्रा का समापन करते हुए वृक्षारोपण किया गया ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने बताया कि गांव में घर-घर तिरंगा फहराने की मुहिम पूरे गांव में चल पड़ी है और घर-घर तिरंगा अभी से फहराया जा रहा है एडीओ पंचायत आदित्य कुमार सक्सेना एवं ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बताया की भटपुरा रसूलपुर ग्राम पंचायत जिले में आदर्श ग्राम पंचायत है जहां शासन के दिशा निर्देशानुसार पिछले कई महीनों से आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं जो अब पूर्ण हो चुकी हैं और यहां आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है

 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel