कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोग

कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोग

कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोग


स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।कोरोना की तीसरी लहर में जिले में संक्रमितों के मिलने के बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। लोग एहतियात व सतर्कता बरतने के बजाय लापरवाह नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में यही लापरवाही क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ सकती है। हालांकि मास्क का उपयोग तो फिर भी शुरू हो गया है, लेकिन शारीरिक दूरी को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं।


बाजार की स्थिति भी अच्छी नहीं है। सब्जी बाजार हो या दवा दुकान, राशन दुकान हो या अस्पताल, सरकारी दफ्तर हो या प्राइवेट संस्थान, हर जगह लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बाजारों में बेवजह लगने वाली भीड़ पर नियंत्रण की जरूरत है। शहर के चौक-चौराहों व बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजार में लोगों की भीड़ लगी रहती है। शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ती रहती है। उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक तेंदुआ कला अंबेडकरनगर में लोगों की भीड़ इस कदर रही कि कोरोना गाइडलाइंस को तार तार किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel