मेले में हजारों की संख्या में दिखी भीड, कोरोना का नहीं दिखा डर

मेले में हजारों की संख्या में दिखी भीड, कोरोना का नहीं दिखा डर

मेले में हजारों की संख्या में दिखी भीड, कोरोना का नहीं दिखा डर


 


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अम्बेडकरनगर। चौदह जनवरी को देशभर के अलग- अलग हिस्सों में मकर संक्रांति का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। कहीं खिचड़ी बनाई जाती है तो कहीं तिल से बनी चीजों का महत्व होता है। ये भी कहा जाता है कि इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है।लोग इस दिन काफी दान और पूजा करते हैं। वहीं भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सुगौटी में स्थित राम जानकी मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन सैकड़ों वर्ष की भांति इस बार भी किया गया। इस मेले में दूर दराज से कई गांव से लोग मेला देखने के लिए आते हैं। मेले में कई हजारों की भीड़ देखने को मिली।मेले में स्थित बाग और सड़क पूरी तरह से मेलार्थियों से खचाखच भरा नजर आया। कोरोना का डर मेले में आए लोगों में नहीं दिखाई दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मी नजारत देखे गए। 

लगभग 120 वर्ष से मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। राम जानकी मंदिर के संस्थापक बाबा प्रभु दास जिनके द्वारा 100 साल पूर्व मंदिर का निर्माण कराया गया था। इस समय मंदिर और पुजारी लाल दास के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना किया जा रहा है। मेले के व्यवस्थापक रामानुज त्रिपाठी व ग्राम प्रधान झपसी राम रहे। मौके पर रविंद्र तिवारी शिवलाल तिवारी आसाराम माली शिवकुमार तिवारी आदि सम्मानित लोग मेले में मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel