प्रधान प्रतिनिधि के यहां नकब काटकर पार कर दी 40 हजार नगदी,3लाख के सोने-चांदी के आभूषण

प्रधान प्रतिनिधि के यहां नकब काटकर पार कर दी 40 हजार नगदी,3लाख के सोने-चांदी के आभूषण

 एसपी ने किया मौके का मुआयना सीसी कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीर 


स्वतंत्र प्रभात 

रायबरेली गुरुबक्श गंज थाना क्षेत्र में सोमवार  की रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के बखरी  मजरे गोझरी में प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख जीतू सिंह के घर की पिछली दीवार में नकब काटकर नगदी, लगभग 40हजार व लाखों के जेवरात, कीमती सामान पार कर दिया। चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और क्षेत्र में हो रही ताबडतोड चोरी की घटनाओं ने पुलिस की पोल भी खोल कर रख दी है। जानकारी के मुताबिक गुरबक्श गंज  थाना क्षेत्र के बखरी  मजरे गोझरी  के  रहने वाले जीतूं सिंह हर दिन की तरह  सोमवार  की देर शाम अपने परिवार  के साथ खाना खाकर लेट गये । रात लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर जब उसकी नींद खुली और वह घर के पिछवाड़े लघुशंका करने गये  तो घर के पीछे खिड़की टूंटी देखकर   आशंका होने पर जब उसने आवाज लगाई तो गांव के काफी व्यक्ति आ गये जब पीड़ित 

ने घर के अन्दर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, घर की पिछली दीवार में खिडकी टूंटी  थी और अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे 40 हजार रुपए नगदी, सोने-चांदी के आभूषण  इत्यादि समान गायब था। रात में ही पीड़ित ने पुलिस को  जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर थाने में लिखित देने की बात कही। वहीं सुबह सूचना पर पहुंचे एस पी रायबरेली  व एसओजी टीम तथा फॉरेंसिक टीम  ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय  ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोर  सलाखों के पीछे होंगे महीने के अंतराल में लगभग एक दर्जन चोरी की घटनाऐ होने से क्षेत्र में दहशत का माहोल है क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरि यों का खुलासा ना होने से पुलिस के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।हाल ही मे क्षेत्र में बडी बडी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खोल कर रख दी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel