बारात के दौरान हुए विवाद के बाद एकतरफा पुलिसिया कार्यवाही से लड़की पक्ष हुए आहत

बारात के दौरान हुए विवाद के बाद एकतरफा पुलिसिया कार्यवाही से लड़की पक्ष हुए आहत

बारात के दौरान हुए विवाद के बाद एकतरफा पुलिसिया कार्यवाही से लड़की पक्ष हुए आहत


सिद्धौर - बाराबंकी 

बारात के दौरान हुए वाद विवाद प्रकरण में पुलिस कि एक तरफा कार्रवाई से आहत पीड़ित  कन्या के भाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। ज्ञात हो मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के गोछौरा गांव का है। 

जानकारी के अनुसार यहां के निवासी जितेंद्र कुमार  कि बहन का विवाह, थाना कोतवाली नगर जिला बाराबंकी के फैजुल्लागंज  निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र रामअधार के साथ चार मई 2022 को होना तय हुआ था। बताते हैं कि बारात आने के बाद नाश्ता पानी हुआ। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम की रश्म आगे बढ़ी।उसके उपरांत जब बारात द्वारपूजा के बाद तिलक के दौरान वर वधु पक्ष में कुछ विवाद हो गया।

 जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। परंतु आरोप है कि वर पक्ष के आगे कन्या पक्ष की एक भी ना सुनी गयी। और एक तरफा कार्यवाही कर कन्या पक्ष को ही परेशान करने का काम किया गया।

 वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से आहत लड़की के भाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के माध्यम से पूरी शादी में घटना से अवगत कराते हुए इंसाफ की गुहार लगायी है अब देखना यह है कि लड़की पक्ष की सुनवायी होती है।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel