तीन दिन से लगातार भारी बरसात से भदनी ड्रेन उफना पर

तीन दिन से लगातार भारी बरसात से भदनी ड्रेन उफना पर

धौकल खेडा के अवधेश राकेश जलालू मंगल रामू रामरतन जगत चौरसिया भोला घनश्याम आदि लोगों ने बताया कि फसलों में अधिक दिन पानी भरा रहेगा तो फसल बर्बाद हो सकती है 


स्वतंत्र प्रभात

चकलवंशी उन्नाव  तीन दिनो की बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। छोटे-छोटे नालों नै विकराल रुप धारण कर लिया। रास्ते में जलभराव से लोगों को निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं पानी नालों से उफनाकर फसलों में भर रहा है। ब्लाक मियागंज के दर्जनों गांव का पानी भदनी ड्रेन से होते हुए गंगा नदी में गिरता है। तीन दिन से लगातार भारी बरसात से भदनी ड्रेन उफना गई। कोरारी कलां भदनी नयाखेडा धोकलखेडा खटौली किन्ना पन्नाखेंडा आदि गांव के पास पानी भर गया है। रास्ते नाले में तब्दील हो गये हैं जिससे किसानों को निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं धान की फसलों में पानी की भर गया है धौकल खेडा के अवधेश राकेश जलालू मंगल रामू रामरतन जगत चौरसिया भोला घनश्याम आदि लोगों ने बताया कि फसलों में अधिक दिन पानी भरा रहेगा तो फसल बर्बाद हो सकती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel