35 लाख के गांजे के साथ नौ अभियुक्त गिरफ्तार

35 लाख के गांजे के साथ नौ अभियुक्त गिरफ्तार

- आपरेशन क्लीन के तहत कमासिन पुलिस को मिली बड़ी सफलता


बांदा। 

पुलिस अक्षीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी बबेरु के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को एसओजी व थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुये लगभग 35 लाख रुपये की कीमत के 286 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया साथ ही मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 01 ट्रक, 01 बोलेरो तथा 01 इको स्पोर्ट कार को बरामद किया गया। 

गौरतलब हो कि थाना कमासिन पुलिस को सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक गिरोह एक ट्रक में उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर मध्य प्रदेश से होते हुए कमासिन के रास्ते राजापुर (चित्रकूट) को जाने वाला है । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना कमासिन पुलिस और एसओजी बताये हुये स्थान पर पहुँची तो जामू तिराहे पर एक ट्रक खड़ा था जिसमें से कुछ व्यक्ति बोरी में सामान ट्रक से उतारकर एक बोलेरो और इको स्पोर्ट कार में लाद रहे है  पुलिस द्वारा संदिग्ध मानते हुये घेराबन्दी कर सभी व्यक्तियों और वाहनो को हिरासत में ले लिया गया । तलाशी करने पर पाया गया कि सभी बोरियों में अवैध गांजा भरा हुआ है जिसका वजन करने पर माप 286 किलोग्राम थी । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि वे ये गांजा उड़ीसा से ला रहे है तथा इसे वे फुटकर में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 12 से 15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचते है। 

सभी अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त में राजेन्द्र पटेल उर्फ बाला पुत्र राजाराम पल्हरी थाना बिसण्डा, हरिशंकर पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल, कमल किशोर पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल,सतीश कुमार पटेल पुत्र राजकुमार, धनश्याम गुप्ता उर्फ पिन्टू पुत्र रामलाल निवासी गोड़ा थाना भरतकूप, वीरेन्द्र गुप्ता पुत्र सालिगराम निवासी कस्बा व थाना, कुलदीप कुमार यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी कस्बा व थाना बिसण्डा, राजेश सैनी पुत्र रामनिहोर निवासी भमरा थाना सेमरिया जनपद रींवा, महेश चौधरी पुत्र बबन निवासी तेलारी थाना चेनारी जनपद रोहतास बिहार शामिल है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel