जिम्मेदार अधिकारी बने लापरवाह सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशी

जिम्मेदार अधिकारी बने लापरवाह सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशी

अभी भी क्षेत्र में छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं जिसके कारण किसानों की धान की फसल चट कर जाते है अभी भी क्षेत्र में छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं जिसके कारण किसानों की धान की फसल चट कर जाते है 


स्वतंत्र प्रभात 

मार्ग पर आवारा छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं और इन छुट्टा मवेशियों से राहगीर भी कभी-कभी चोटिल हो जाते हैं जबकि यही आवारा छुट्टा मवेशी किसानों की धान की फसल चट कर रहे हैं एक ऐसा ही मवेशियों का झुंड हनुमान मंदिर बछरावां के पास घूमता है वहां पर भी किसानों की धान की फसल चट कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सख्त निर्देश है कि किसी मार्ग पर एक भी छुट्टा मवेशी नजर नहीं आना चाहिए । देखा जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जी के सख्त निर्देश के बावजूद भी मार्ग पर छुट्टा मवेशियों का झुंड दिखाई पड़ता है और किसानों की धान की फसल को छूट्टा मवेशी चट कर रहे हैं उसके बावजूद भी इन छुट्टा मवेशियों को सुरक्षित गौशाला में नहीं रखने से बेचारे छुट्टा मवेशी इधर उधर भटक रहे हैं जबकि जिम्मेदार अधिकारी दावा करते हैं कि छुट्टा मवेशी नहीं घूम रहे हैं सब गौशाला में रह रहे हैं लेकिन हकीकत की तस्वीर बयां कर रही है और ग्राम सभा रसूलपुर निवासी मंसाराम का कहना है कि अभी भी क्षेत्र में छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं जिसके कारण किसानों की धान की फसल चट कर जाते है 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel