गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

बुलाई गई फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड हत्या का कारण स्पष्ट नहीं


स्वतंत्र प्रभात-

फतेहपुर-बाराबंकी।  थाना बड्डूपुर क्षेत्र में लखनऊ महमूदाबाद मार्ग से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर प्रेमपुर झरसावा गांव के पास बुधवार की देर रात एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह उधर से गुजरे ग्रामीणों ने शव देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के अलावा सीओ फतेहपुर और एडिशनल एसपी उत्तरी भी पहुंचे। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए युवक की हत्या

का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना थाना बड्डूपुर क्षेत्र के लखनऊ महमूदाबाद मार्ग से प्रेमपुर झरसवा गांव जाने वाले चकरोड पर करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर गुरुवार की सुबह एक युवक का शव खून से लथपथ मिला। उधर से गुजरे ग्रामीणों ने शव देखा तो बदहवास हो गये। घटनास्थल पर  बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर कुर्सी, बड्डूपुर व घुंघटेर थाने की पुलिस भी पहुंची। लोगों की माने युवक की गला रेत कर हत्या की गई। काफी देर बाद मृतक की पहचान जयकरन (40) पुत्र उत्तम

निवासी ग्राम चिट्ठी मजरे फतेह खेरवा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि जयकरन सऊदी में रहकर काम करता था एक सप्ताह पहले ही वह घर लौटा था। इनका एक भाई विशाल लखनऊ में कहीं काम करता है। बुधवार की रात वह बाइक से विशाल को छोड़ने के लिए टिकैत गंज कस्बा आया था। रात 8:30 बजे तक दोनों साथ में थे। इसके बाद जयकरन वहां से चला गया था। देर रात तक जब जयकरन अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जयकरन का मोबाइल स्विच ऑफ था। घंटों तलाश करने के बावजूद भी जयकरन का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा

रहा है कि घटनास्थल पर जयकरन का मोबाइल भी गायब है। युवक की गला रेत कर हत्या की जानकारी होते हैं घटनास्थल पर सीओ फतेहपुर योगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह भी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया था।इस सम्बन्ध में सीओ फतेहपुर योगेंद्र सिंह ने बताया कि जयकरन की हत्या क्यों की गई अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं है। परिजन भी इस संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel