राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, गिरिडीह प्रखंड सचिव सहदेव पंडितके साथ-साथ सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित रहे 


स्वतंत्र प्रभात 

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को उपायुक्त महोदय को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा ।मांग पत्र में पहला मांग सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 मैं अंकित अन्य समझौतों को अब तक लागू नहीं किया गया तथा दूसरा मांग विगत 2 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है जिसको लेकर सहायक अध्यापकों में काफी आक्रोश है। भाई एक अध्यापक अपने सेवाकाल के दौरान कई बार अपने शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जांच करवाने को लेकर निर्धारित शुल्क के साथ अपना प्रमाण पत्र जमा कर चुके हैं। वर्तमान में भी विभागीय निर्देशानुसार सहायक अध्यापकों ने निर्धारित शुल्क के साथ अपने सभी प्रमाण पत्र विभाग को निर्धारित समय अनुसार उपलब्ध करा दिए हैं इसके बावजूद भी प्रमाण पत्र जांच के नाम पर सहायक अध्यापकों का मानदेय रोका गया है उसे अति शीघ्र भुगतान किया जाए।शैक्षणिक अधिकार अधिनियम के
तहत राज्य सरकार को प्रत्येक वर्ष जे टेट की परीक्षा आयोजित किया जाना है किन्तु झारखंड में विगत 2013 के बाद से अब तक टेट आयोजित नही किया गया है। उसे अति शीघ्र आयोजित किया गया बिहार में सीटेट को भी नियमावली में मान्यता दी गई है लेकीनझारखंड में समझौते के बाद भी सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली में नहीं जोड़ा गया है उसे अतिशीघ्र जोड़ा जाए।सहायक अध्यापको के द्वारा यह भी कहा है कि टेट परीक्षा आयोजित करने के बाद ही सहायक आचार्य की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए अन्यथा इसका विरोध भी किया जाएगा।इन्हीं सब मांगों को लेकर प्रशिक्षित सहायक अध्यापक ने संयुक्त रूप से जिला उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन बुधवार को सौंपा गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष डीलचंद महतो,जिला महासचिव जमालुद्दीन अंसारी,महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता राज,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुख्तार अंसारी,उपसचिव लखन सिंह,गांधी प्रखंड

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel