मजदुरी मांगने पर प्रधान के लोगों ने मजदुर की कर दिया पिटाई
Tue, 14 Jun 2022

स्वतंत्र प्रभात-
खड्डा,कुशीनगर।
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोप जंगल में एक मुसहर समुदाय के व्यक्ति को मनरेगा में कार्य किए हुए की मजदूरी मांगने के कारण ग्राम प्रधान व उनके चहेतों द्वारा मारपीट करने एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित मूसहर ने खड्डा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोप जंगल निवासी जवाहिर पुत्र बद्री ने थाने में दिए तहरीर में बताया हैं कि मै ग्राम सभा के अंदर मनरेगा मजदूर के रूप में कार्य किया था। मजदूरी मांगने पर ग्राम प्रधान नहीं दिए तो पैसा मांगने ग्राम प्रधान के घर गया। वहां मौजूद लोगों ने मार पीटकर अपमानित किया
गया। जिससे हमें गंभीर चोट भी आई हैं। पीड़ित ने खड्डा पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।