जमीनी विवाद में चली गोली

जमीनी विवाद में चली गोली

जमीनी विवाद में चली गोली


स्वतंत्र प्रभात-
 

सीखड़, शनिवार को जमीन पर मालिकाना हक जताने की बात पर दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा गोली चलाए जाने से अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के प्रेमापुर गांव में कृष्णावती देवी पत्नी देवपत सिंह ने अपनी जमीन कुशहां निवासी गुड्डू सिंह के चालक अजीत कुमार सिंह निवासी ग्राम जमुनी, थाना राजातालाब, जिला वाराणसी को बैनामा किया था जिसके बाद रिकार्ड में अजीत का नाम दर्ज हो गया था किंतु उसी जमीन को लेकर प्रेमापुर निवासी मूल परिवार के लोगों से अजीत का विवाद चल रहा था। शनिवार को अजीत अपने दर्जन भर साथियों के साथ प्रेमापुर गांव पहुंचकर खेत की जुताई कराने लगा, परिवार के लोगों को खबर होने पर संजय सिंह ने लोगों के साथ खेत पर पहुंचकर जुताई करने से मना करने लगा और आपस में कहासुनी होने लगी देखते देखते ही संजय सिंह ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायर कर दिया जो खेत की जुताई कर रहे टैक्टर चालक अशोक के दाहिने तरफ से सटी हुई निकल गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामानंद राय, कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन, प्रभारी निरीक्षक कछवां राम स्वरूप वर्मा, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। पुलिस ने जुताई कर रहे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक अशोक को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। अजीत सिंह की तरफ ‌से संजय सिंह , सुरेश सिंह,अजय सिंह, सौरभ  उफऀ चिंटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है समाचार लिखे जाने तक  घटना में शामिल लोगों  में से अजय सिंह,सुरेश सिंह , निवासी प्रेमापुर को पुलिस गिरफ्तार कर ली है बाकी दो लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel