तहसील प्रशासन ने सराकरी जमीन पर हुए कब्जे को कराया मुक्त

तहसील प्रशासन ने सराकरी जमीन पर हुए कब्जे को कराया मुक्त

तहसील प्रशासन ने सराकरी जमीन पर हुए कब्जे को कराया मुक्त


स्वतंत्र प्रभात-

पलिया कलां खीरी।

इन दिनों उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए खेत खलिहान ताल तलैया और ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा मुक्त कराने का अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रखा है इसी को देखते हुए पलिया तहसील क्षेत्र उन सभी भूमि को चिन्हित करते हुए खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है

जिसमें पलिया ब्लाक के ग्राम महगांपुर में राजस्व निरीक्षक लेखपाल धीरज मिश्रा के नेतृत्व में खलिहान की भूमि गाटा संख्या 117/ 0.615 हे. जमीन को कब्जा मुक्त कराया । वहीं ग्राम कृष्णानगर कॉलोनी की गाटा संख्या 249 / 4.047 हे. व 251 / 4.047 हे. जो कि वर्तमान खतौनी सन् फ . 1427-1432 में श्रेणी 1 ख गर्वनमेण्ट ग्राण्ट एक्ट के अन्तर्गत नवीन परती श्रेणी 5-1 दर्ज अभिलेख है। उक्त भूमि अवैध रूप से अतिक्रमित की गई थी जिसे उप जिलाधिकारी पलिया के निर्देश पर दिनांक 11.05.2022 को राजस्व टीम , राजस्व निरीक्षक प्रवीण कुमार , क्षेत्रीय लेखपाल शैलेन्द्र सिंह , लेखपाल अमित सारंग, लेखपाल  आदित्य मिश्रा द्वारा खाली कराया गया है

तथा उस पर खड़ी फसल की कुर्की की कार्यवाही कर कब्जे में लेते हुए भूमि पर झण्डी लगा लगाईं गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी डॉ अमरेश कुमार के नेतृत्व में सरकार की मंशा अनुरुप सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। ज्ञातव्य है कि उक्त लोगों द्वारा सरकारी नवीन परती भूमि पर कई वर्षों से अवैध कब्जा करके फसलें बोई जा रही थी तभी अवैध कब्जे को हटाकर नवीन परती भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। तहसील प्रशासन की कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel