पांच दिवसीय युवा मंडल अभियान का हुआ शुभारंभ

पांच दिवसीय युवा मंडल अभियान का हुआ शुभारंभ

देवरिया। नेहरू युवा केंद्र देवरिया के तत्वाधान में पांच दिवसीय युवा मंडल अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय गोपवापार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुमार दुबे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने किया


देवरिया। नेहरू युवा केंद्र देवरिया के तत्वाधान में पांच दिवसीय युवा मंडल अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय गोपवापार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुमार दुबे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने किया। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं के विकास से ही देश की उन्नति होंगी, युवा मंडल युवाओं के उत्थान का एक सशक्त माध्यम है जिसके माध्यम से युवा अपनी बात सुगमता के साथ रख सकते हैं तथा अपने गांव के साथ-साथ अपने देश के विकास में भी अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं

। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव जो कि आजादी के 75 वीं  वर्षगांठ के उपलच्क्ष में मनाई जा रही है ,सभी युवाओं का दायित्व बनता है कि वह अपने अपने क्षेत्र तथा गांव में सभी घरों में तिरंगा फहराने के लिए लोगों का  आवाहन करें, तथा ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनावे ,यह अवसर जीवन में बार-बार नहीं आता। प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि सशक्त युवा मंडल ही युवाओं की पहचान का माध्यम है यह कार्यक्रम युवाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित किया जा रहा है, जिसमें चयनित विकास खंण्डों के सभी ग्राम पंचायतों में गठित युवा मंडलों का पुनर्गठन तथा सशक्तिकरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी के साथ साथ स्वच्छता पखवाड़ा भी संचालित किया जा रहा है श्री तिवारी ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम बीमारियों को फैलने से रोक सकते हैं। मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र दुबे ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ग्रामीण युवाओं के उत्थान के निमित्त जो भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं

निश्चित रूप में वह सभी कार्यक्रम प्रशंसनीय है ग्रामीण युवाओं को मंच देने के साथ-साथ उनके अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास ही नेहरू युवा केंद्र का मूल उद्देश्य है निश्चित रूप में ग्रामीण युवाओं के लिए नेहरू युवा केंद्र मील का पत्थर साबित होगा जहां से युवा अपने अंदर निहित क्षमताओं का उचित प्रदर्शन करते हुए अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री दुबे तथा श्री विकास तिवारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ तिरंगा यात्रा निकालकर युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए आवाहन किया गया इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा जिला युवा संघ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीत तिवारी ने किया।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल,गरीमा तिवारी , दीपू दुबे, दीपक दुबे, पंकज, अमित खरवार ,नागेंद्र यादव, मुकेश कुमार,  प्रयांशु गोंड, शिवम पांडे, अमन राजभर, मनीष चौहान, मुकेश कुमार, अतुल शर्मा, हिमांशु शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

फोटो 04:03

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel