निजी मैरिज लॉन की सुरक्षा में खंड विकास अधिकारी ने लगाए हजारों रुपए, जवाब देने से कतरा रहें अधिकारी

निजी मैरिज लॉन की सुरक्षा में खंड विकास अधिकारी ने लगाए हजारों रुपए, जवाब देने से कतरा रहें अधिकारी

निजी मैरिज लॉन की सुरक्षा में खंड विकास अधिकारी ने लगाए हजारों रुपए, जवाब देने से कतरा रहें अधिकारी


बाराबंकी। 

देवा ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी ने एक निजी मैरिज लान के चारों ओर सरकारी खर्च पर इंटरलॉकिंग कराई। लान मालिक ने इसके चारों ओर कटीले तार भी लगवा दिए। ताकि आम जनता इसका उपयोग न कर सके। जबकि मामला सामने आया है अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं।

विकासखंड देवा की ग्राम पंचायत भटेहटा में 1 निजी मैरिज लान के अगल-बगल बिना किसी औचित्य के क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग कराई गई है। इस कार्य पर क्षेत्र पंचायत निधि से 390819 रुपए खर्च किए गए हैं। व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का विकासखंड में यह पहला मामला नहीं है। यहां क्षेत्र पंचायत निधि के दुरुपयोग की पूरी श्रृंखला है।


मैरिज लान खेल मालिक कहते हैं इंटरलॉकिंग किसने कराई किस उद्देश्य से कराई मुझे नहीं मालूम। हमने अपने दीवाल के बगल में फूल के पौधे व पेड़़ लगाए थे। जिनकी सुरक्षा के लिए खम्भा गाड़ कर तार बांध दिए थे ।
इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी देवा राम आसरे वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरटीआई डालकर लिखित में आप मांगे तो हम उसका जवाब दें।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel