अग्निपथ के विरुद्ध देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आग पहुंची आज हैदरगढ़

अग्निपथ के विरुद्ध देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आग पहुंची आज हैदरगढ़

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर जुलूस निकाला और अग्निपथ योजना वापस लिए जाने की मांग की 


स्वतंत्र प्रभात-

हैदर गढ़ बाराबंकी   17 जून केंद्र सरकार द्वारा अभी हाल ही में घोषित नई सैन्य प्रणाली अग्निपथ के विरुद्ध देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आग आज हैदरगढ़  में भी पहुंच गई। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर जुलूस निकाला और अग्निपथ योजना वापस लिए जाने की मांग की तहसील मुख्यालय पहुंचकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति मांगी और अनुमति न मिलने पर रेलवे स्टेशन की ओर कूच कर दिया। परन्तु मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने पर नही माने प्रदर्शनकारी  तो वही पुलिस कर्मियों द्वारा डंडे का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों वापस लौटा दिया गया

आज सुबह 11:00 बजे सैकड़ों युवाओं का जुलूस  एन एच 731 पर निकला नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे  व शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति मांगी। उप जिलाधिकारी द्वारा अनुमति न दिए जाने से नाराज प्रदर्शनकारी तहसील मुख्यालय से रेलवे स्टेशन हैदरगढ़ की ओर कूच कर गए । जिसकी सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा व सी ओ बीनू सिंह दल बल के साथ प्रदर्शनकारियों के पास पहुंच गए पहले तो क्या डंडे बाजी फिर समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को वापस भेज दिया।

प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने इस योजना को वापस लिए जाने की मांग की है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel