कुशीनगर : अंतराष्ट्रीय गायक अनीश सोनी भजन सुन झूमते रहे श्रोता

कुशीनगर : अंतराष्ट्रीय गायक अनीश सोनी भजन सुन झूमते रहे श्रोता

पडरौना नगर के दुर्गा मंदिर में महाक्ति जागरण द्वारा आयोजित मां भगवती का विशाल जागरण किया था आयोजन

उपेंद्र कुशवाहा 

पडरौना,कुशीनगर । नगर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में सोमवार की रात्रि महाशक्ति जागरण द्वारा आयोजित भक्तिमय जागरण में कलाकारों के तरफ से प्रस्तुत किए गए देवी भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमें। गीतों के बीच कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही।  पडरौना सदर विधायक भाजपा मनीष जायसवाल मंटू के प्रतिनिधि और समाजसेवी संतोष जायसवाल,मनोज मद्धेशिया ने भजन कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर जागरण कार्यक्रम की शुरुआत ! इसके बाद भजन गायक राधे शर्मा अरुण पासवान अमित वर्मा धीरेंद्र उर्फ धातु ने गणेश वंदना और देवी पूजन व अर्चन व गणेश पूजन के बाद देवी गीतों के साथ जागरण शुरू हुआ। इसमें  अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अनिश सोनी ने .....नीमिया के डाड़ मइया झूले ली झुलुअवा,को सुन कर श्रद्धालु झूमने लगे। शहर के भजन गायक राजेश शर्मा के तरफ से प्रस्तुत देवी गीत .... चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है ......को सुन कर श्रद्धालुओं से,भक्तिरस में खूब गोता लगाया। साथ ही जागरण के बीच बीच में झांकी कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी जिसे देख कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।  जागरण भजन गायको में अरुण पासवान अमित वर्मा धीरेंद्र धांसू अपने मधुर गीतों के माध्यम सहयोग कर रहे थे । एसे में देर रात तक चले इस जागरण प्रोग्राम मे अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अनीश सोनी ने एक से बढ़कर एक मनोहरी भजन सुनाकर अपना लोहा मनवाया |

भगवती जागरण कर कार्यक्रम के बीच बीच में होने वाले शिव पार्वती राधा कृष्ण मां काली के रूप में श्रद्धांजलिओं को दिखाएं गए झांकीओ के साथ श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। 

इस दौरान पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पडरौना शिवकुमारी देवी, सदर विधायक प्रतिनिधि और समाजसेवी संतोष जायसवाल,अभिषेक मद्धेशिया,बंटी मद्धेशिया,सुबाष जायसवाल,जयप्रकाश चौरसिया, प्रीतम साहा,सुरेंद्र चौरसिया,मनोज मद्धेशिया,किशन जायसवाल,गोबिन्द मद्धेशिया समेत आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|