सभी वर्गों के बीच सामाजिक सौहार्द का वातावरण हो-आईजी

सभी वर्गों के बीच सामाजिक सौहार्द का वातावरण हो-आईजी

-माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध आईजी ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश


महोबा । रिपोर्ट-अनूप सिंह ब्यूरो

मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक बांदा एस.के.भगत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी एवं उद्यमियों, धर्मगुरूओं एवं पत्रकारों के साथ संयुक्त बैठक कर उनके सुझाव एवं समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना।

    बैठक में मण्डलायुक्त ने जनपद महोबा की शान को बनाये रखने तथा पर्यटन हेतु विकसित किये जाने के लिए सांस्कृृतिक एवं एैतिहासिक धराहरों को संरक्षित रखने और उन्हे पर्यटन की दृृष्टि से और अधिक विकसित किये जाने पर जोर दिया।उन्होनें जनपद में नये उद्योगों को लगाये जाने, जिससे कि यहां पर उद्यमियों के साथ पर्यटक भी आयें प्राथमिकता दिये जाने के निर्देश दिए।उन्होनें बैठक में उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए उद्यमियों के कोरोना काल में पी0डी0 हुये विद्युत कनेक्शनों के प्रकरणों को प्राथमिकता पर कार्यवाही करते हुए उन्हे विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश एस0ई0 विद्युत को दिए।उन्होनें शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बस/आटो स्टैण्डों को बोर्ड लगाकर आवश्यक सुविधायें दिए जाने के निर्देश दिए।उन्होनें व्यापारियों एवं उपस्थित लोगों से जनपद की समस्याओं के सम्बन्ध में सुझाव लेते हुए उन समस्याओं का निस्तारण किये जाने हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया।
    बैठक में आई0जी0 ने कहा कि सभी वर्गों के बीच सामाजिक सौहार्द का वातावरण होना चाहिए किसी भी स्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगड़ने नही पाये।सामाजिक सौहार्द के माहौल को खराब करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होनें सभी वर्गों के लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने में सहयोग करने की अपेक्षा की।उन्होेनें व्यापारियों से कहा कि वह अपनी दुकानों का सामान दुकान के अन्दर रखने के साथ दुकान पर एक कूड़ादान अवश्य रखें।फुटपाथ पर अतिक्रमण और गन्दगी कतई न फैलायें।उन्होनें सार्वजनिक स्थलों में अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। 
    बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel