यशलाल इंडेन गैस सर्विस सेफ्टी क्लीनिक समान किया वितरण

यशलाल इंडेन गैस सर्विस सेफ्टी क्लीनिक समान किया वितरण

यशलाल इंडेन गैस सर्विस सेफ्टी क्लीनिक समान किया वितरण


 

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर। टांडा अन्तर्गत इब्राहिमपुर बड़ा गांव मे जनवरी माह मे ग्राहक डे एल पी जी पंचायत आयोजन कर गैस की बचत।सावधानी पूर्वक गैस सिलेंडर का उपयोग करने की जानकारी  गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को 22 लाइटर गिफ्ट के तौर पर दिया। गैस कनेक्शन धारकों को देते हुए प्रबंधक सदन कुमार ने बताया कि घर में गैस सिलेंडर का उपयोग सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए। क्योंकि जिंदगी अनमोल है। ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को गैस सिलेंडर का उपयोग करने में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

 प्रबधक सदन ने कहा कि सिलेंडर को हमेशा सीधा रखे,सिलेंडर को हमेशा सीधी हवा से दूर रखे।गैस की गंध आती है तो बिजली के बल्ब , लाइटर या फिर माचिस ना जलाए इससे आग लगने की संभावना बन जाएगी और अगर आग लग जाती है तो  टाट के बोरे  कपडे चादर से आदि से उसे ढक दें तो आग बुझ जाएगी। कोविट 9 के महामारी के इस समय दौर चल रहा है सभी लोग घरों में सेनिटाइजर मास्क का प्रयोग करे। जीना अगर जरूरी है तो  2 गज की दूरी बनाए रखें।  बार बार सेनिटाइजर का प्रयोग कर के सिलेंडर को न जलाए। महिलाओं को गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय हमेशा सूती कपड़े पहने की सलाह दी।चूल्हा जलाने के दौरान पहले रेगुलेटर खोले फिर माचिस,लाइटर को जला कर चूल्हा जलायेऔर फिर रेगुलेटर बंद करना चाहिए। सुरक्षा के लिए यह सब जरूरी है।सभी लोगों को गैस चूल्हा कनेक्शन रेगुलेटर सामान पाकर  सभी ग्राहकों के चेहरे खिल उठे व धन्यवाद दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel