शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 18 जिले के प्रतिभागियों ने लिया भाग

शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 18 जिले के प्रतिभागियों ने लिया भाग

स्वतंत्र प्रभात 

अयोध्या । अयोध्या के मोहबरा बाजार में स्थित भवदीय शूटिंग रेंज में हो रही शूटिंग चैंपियनशिप में अयोध्या के अलावा 18 जिले के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ,जिसमें  यूपी पुलिस ,सीआरपीएफ  ,कैटेगरी भारतीय सेना ,विद्यार्थी ,पत्रकार सीनियर मास्टर ,मास्टर केटोगारी मौजूद हैं, जिनमे से आज शाम तक 80 खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप खेल लिया है बाकी बचे हुए खिलाड़ियों का मैच कल सुबह से शुरू होगा उसके बाद सभी खिलाड़ियों को कल 26 फरवरी को सभी विजई प्रतिभागी खिलाड़ियों को फर्स्ट, सेकंड ,थर्ड का मेडल एवं पुरस्कार वितरण कमिश्नर गौरव दयाल व एसएसपी /डीआईजी अयोध्या मुनिराज जी के हाथों से वितरित किया जाएगा , इस मौके पर अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक रहेंगे मौजूद, यह जानकारी मंडल कोच शनि कुमार वर्मा ने दी, इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर  अयोध्या शूटिंग रेंज के अध्यक्ष शनि कुमार वर्मा, भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ.अवधेश वर्मा ,सीओ सदर डॉ. राजेश तिवारी एवं भवदीय शूटिंग रेंज के स्कूल के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel