शिविर का आयोजन: विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को दी उनके अधिकार व कानून की जानकारी

उरई (जालौन)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उरई के सचिव के निर्देशानुसार मंगलवार को विरगुवा खुर्द में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।
प्राधिकरण तहसीलदार कोंच ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शिक्षा से स्वयं, समाज व देश का विकास सुनिश्चित होता है। शिक्षा से व्यक्ति में जागृति उत्पन्न होती है, जिससे व्यक्ति सर्वांगीण विकास कर सकता हैं।
विद्यार्थियों को उनके अधिकारों व उनके लिए बने कानूनों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य दूरस्थ स्थानों पर निवासरत ग्रामीणजनों तक केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना है तथा इन योजनाओं के पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा किया जाना है
यह भी बताया गया कि बाल विवाह से किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा किस प्रकार व्यक्ति का विकास अवरुद्ध हो जाता है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह ने बच्चों उनके हितों की रक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर कोंच तहसीलदार राहुल यादव, चिकित्साधिकारी कोंच, महेश बौद्ध कानूनगो, सचिंव नरेंद्र पटेल, लेखपाल चंदन सिंह शिवहरे, ग्राम प्रधान राघवेंद्र निरंजन, आशा बहु, आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और उच्च प्राथमिक के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List