विद्यालय में छात्राओं ने आर्ट में राखियो के बनाये चित्र और छात्रों को बांधी राखियां

विद्यालय में छात्राओं ने आर्ट में राखियो के बनाये चित्र और छात्रों को बांधी राखियां

एट (जालौन)

रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से रक्षाबंधन का पर्व मनाया वही छोटे छोटे बच्चो ने अपने हाथो से सुन्दर राखिया बनाई।

IMG-20230829-WA0027

एस.एम.आई.पब्लिक स्कूल एट में छोटे बच्चो ने अपने हाथो से सुन्दर राखिया बनाई तत्पश्चात छात्राओ ने छात्रो को राखी बांध कर मिठाई खिलाई वही छात्रो ने पैर छूकर उनका सम्मान किया।IMG-20230829-WA0026 विद्यालय संचालक अजय कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रबंधक संजय सिंह यादव ने अच्छी शिक्षा और संस्कार के बारे मे बच्चो को बताया।IMG-20230829-WA0025 विद्यालय मे बच्चो के साथ जयकिशन (मेनेजमेंट), जयसिंह (प्रधानाचार्य), शान मोहम्मद, हरिओम सोनी, और स्कूल स्टाफ भूपसिंह, आशु, अर्पित, अभिषेक, वही अध्यापिका अंजली, प्रियंका, रीना, दीप्ति, वर्षा,प्रियंका श्रीवास्तव,सिमरन, सुखदेवी तथा अभिभावक मौजूद रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel