नेपाल में होने ने वाले जी- 22 समरसता मंच सलाहकार बोर्ड में सदस्य के रूप में शिवराज यादव का हुआ चयन

मिल्कीपुर, अयोध्या। काठमांडू - नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आगामी 28 से 31 दिसम्बर 2023 को काठमांडू नेपाल में आयोजित होने जा रही जी -22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के संयोजक नेपाल के पूर्व राजदूत श्यामानन्द सुमन ने अतिथि स्वागत समिति में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच सलाहकार बोर्ड सदस्य एवं मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उपाध्यायपुर में तैनात शिक्षक शिवराज यादव का चयन किया है। शिवराज यादव बीते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक श्री अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित भी किए जा चुके हैं। शिक्षक शिव राज यादव भारत की प्रतिष्ठा,शक्ति,पंचशील सिद्धान्त, भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति के पुर्नउत्थान पर अपना प्रतिवेदन संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम अतिथियों के समक्ष संस्कृतिक समन्वय सम्मेलन समारोह में प्रस्तुत करेंगे।
शिक्षक शिव राज यादव के नेतृत्व में शिक्षा,चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, औधोगिक क्षेत्र के तथा प्रबुद्ध 11 प्रतिभाओं का सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल आगामी 27 को काठमांडू पहुचेगा। शिक्षक शिव राज यादव ने बताया कि सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन जी -22 में 22 राष्ट्र भारत, नेपाल, भूटान, अफ़गानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, आस्ट्रिया, क्रोटिया, फिनलैण्ड, फिन्नीश, जर्मन, ईराक, इजराईल, मेकडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, रोमानिया, रायल डेनिश, तुनिशिया सम्मिलित होंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List