एसडीएम मिल्कीपर का आदेश खंड विकास अधिकारी की नजर में बौना

एसडीएम मिल्कीपर का आदेश खंड विकास अधिकारी की नजर में बौना

दबंग ने सरकारी हैंड पंप में लगा दिया समरसेबल

मिल्कीपुर अयोध्या। एसडीएम का आदेश खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर की नजर में बौना साबित हो रहा है। क्योंकि इंडिया मार्क टू हैंड पंप में दबंगों द्वारा अपनी सरहगई के बल पर लगाए गए समरसेबल को हैंड पंप से निकलवाए जाने संबंधी आदेश का भी अनुपालन करने के बजाय बीडीओ मिल्कीपुर की कार्यवाही महज पत्राचार तक सीमित रह गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के अस्थना गांव निवासी शिवकुमार पाण्डेय पुत्र राम बिहारी पाण्डेय ने बीते 25 सितंबर को एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह के समक्ष एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उनके गांव के दबंग एवं सरहग व्यक्ति राजधर तिवारी द्वारा इंडिया मार्क 2 सरकारी हैंड पंप में जबरिया समरसेबल लगवा लिया गया है। जिसके चलते आमजन को विद्युत करंट से किसी बड़ी घटना के होने की आशंका प्रबल हो गई है। पीड़ित शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त समरसेबल को विद्युत आपूर्ति रहने तक अनावश्यक रूप से चलाए रखा जाता है। जिसके चलते गांव की गलियों में जबरदस्त जल भराव हो जाता है और लोगों का आवागमन भी प्रभावित रहता है।

यही नहीं गली में पानी भर जाने के चलते संक्रामक बीमारी का खतरा भी बना हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम  ने बीडीओ  एवं प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर को सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा करने एवं समरसेबल निकलवाएं जाने का आदेश दे दिया था  इसके बाद खंड विकास अधिकारी  कृष्ण कुमार सिंह द्वारा शिकायत की जांच सहायक विकास अधिकारी आईएसबी एवं युवा कल्याण अधिकारी मिल्कीपुर की संयुक्त टीम से कराई गई।जहां तीन दिवस के भीतर समरसेबल निकाले जाने के निर्देश भी दिए गए थे। किंतु दबंग द्वारा समरसेबल नहीं निकाला जा सका है।

वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी ने मामले में प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय उल्टे एसडीएम मिल्कीपुर को पत्र प्रेषित करते हुए अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने की मांग कर दी है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel