नल की टोटी टूटने के विवाद में सास-बहू ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हरपुर बुदहट पुलिस ने दोनों पक्ष से दर्ज किया मुकदमा

रिपोर्ट/चक्र सुदर्षन शुक्ल
सहजनवां हरपुर- बुदहटहरपुर बुदहट थाना अंतर्गत सोनबरसा बाबू पुलिस चौकी क्षेत्र के गोर्रा गांव में नल की टोटी टूट जाने के विवाद को लेकर सास-बहू में जमकर मारपीट हुई, सास का आरोप है कि बहू ने मायके वालों को बुलाकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया।
वहीं बहू का आरोप है कि सास और जेठानी ने मिलकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्षो की तहरीर पर कुल सात लोगो पर मारपीट, धमकी, गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया हैं।
गोर्रा निवासिनी कैलाशी पत्नी स्व.रामलोटन (सास) की तहरीर पर पुलिस ने उसकी बहू शीला, हनुमान और रविन्द्र पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया हैं।
वही शीला पत्नी श्रीराम यादव (बहु) की तहरीर पर पुलिस ने उनकी सास कैलाशी देवी और जेठानी मनोरमा और मनोरमा की पुत्रियां ईशी और मुस्कान पर मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि सास और बहू की तहरीर पर दोनों पक्ष से मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List