ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ महिला की मौके पर मौत,बेटा घायल।

अधेड़ महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम, मौके से ट्रैक्टर चालक फरार।

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ महिला की मौके पर मौत,बेटा घायल।

बेनीगंज/कोतवाली- कोतवाली क्षेत्र के संदांना मोड़ के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत बाइक चला रहे 22 वर्षीय बेटे देशराज को गंभीर चोटेंआयीं। घायल को उपचार हेतु सीएचसी कोथावां भेजा गया है। सूचना  पर पहुंची पुलिस नें परिजनों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पर भेजा।मृतका के पुत्र रामसुत नें घटना की प्राथमिकी कोतवाली पर दर्ज करायी है। बताते चलें बघौली थाना क्षेत्र के अर्मी गांव निवासी शिवरानी 50 पत्नी स्वर्गीय जयचंद की पत्नी अपने बेटे देशराज के साथ बरौली बैंक से पैसे निकालने आयी थीं।
 
लेकिन किसे पता था की मौत उसका इंतजार कर रही है। पैसे निकालने के बाद अपने बेटे के साथ जैसे ही संदांना मोड़ के पास पहुंचे सामने से आरहे गिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से शिवरानी की मौके पर ही मौत हो गयी। वही बाइक चला रहा पुत्र देशराज गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर ट्राली रोड के किनारे खंदक में पलट गया मौका पाते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल मौके पर इकट्ठे लोगों मे से किसी ने घटना की सूचना कोतवाली बेनीगंज को दी।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला विच्छेदन गृह भेजा दुखद घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं आसपास के गांव से आए ग्रामीण इस दुखद हादसा देखकर दंग रह गए। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कोतवाली पहुंचे मृतका के पुत्र रामसुत नें घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है।  महिला की मौके पर मौत हो गई है बेटे का उपचार चल रहा है ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel