टूण्डला की बेटी को दिल्ली में डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

टूण्डला की बेटी को दिल्ली में डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला-

 

टूण्डला नगर निवासी रजनी दुबे को दिल्ली एनसीआर में डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अजय कुमार दुबे की पुत्री जो पिछले 15 वर्ष से नृत्य,अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही थी उन्हें पहले भी कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसमें नाट्य भारती, नाट्य भूषण, नेशनल यूथ फेस्टिवल बेस्ट डांस कोरियोग्राफर के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और अब रजनी दुबे को दिल्ली एनसीआर में डॉक्टरेट एवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

 

रजनी दुबे सिनेमा जगत में भी कार्यरत है उन्होंने कई सारे सीरियल किए हुए जैसे यह तेरी गलियां ज़ी टीवी, विद्या कलर्स, प्यार के पापड़ कलर्स टीवी,सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल,सोनी टीवी आदि में कार्य किया है । रजनी दुबे को एवार्ड से सम्मानित होने पर राजेश शर्मा (मामा भांजे),टोनी दुबे आदि लोगो ने हर्ष ब्यक्त किया।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel