गंदगी से भरी नालियाँ फैला रही बीमारियां

गंदगी से भरी नालियाँ फैला रही बीमारियां

मितौली खीरी- नालियों में भरे कूड़े एवम गन्दगी बीमारियों को दावत दे रहे हैं। आपको बता दे कि मितौली तहसील के ग्राम पंचायत दानपुर में महीनों तक सफ़ाई कर्मचारी न आने के कारण जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियाँ भरी हुई हैं। जो कि संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रही हैं। इस स्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना कैसे पूरा हो पायेगा?
 
गाँव के पूरब में सड़क के किनारे बनी नाली में भी गंदगी भरी हुई है जिसमे कीड़े बजबजा रहे हैं। नियमित सफ़ाई न होने के कारण संक्रमण का खतरा पैदा हो रहा है। नालियों में जमी घास एवम भांग लापरवाही का स्पष्ट संकेत दे रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel