बड़े भाई की हत्या में दो भाई सहित पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

बड़े भाई की हत्या में दो भाई सहित पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

मिल्कीपुर, अयोध्या।कुमारगंज थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई की मौत के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने मृतक के पिता सहित दो भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए युवक के पिता सहित हत्यारोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  बताते चले की कुमारगंज थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी विजय कुमार, प्रदीप कुमार पुत्र राम शंकर और उसके छोटे भाई जगदीश मौर्य अरविंद मौर्य तथा पिता राम शंकर पुत्र भंगेली के बीच जमीन कब्जेदारी को लेकर विगत बर्फ से विवाद चल रहा था।

मंगलवार को देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठियां चल गई थी। इसी दौरान विजय कुमार मौर्य के सिर पर घातक चोट लग जाने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज हेतु संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया गया था, जहां हालत नाजुक देख अस्पताल के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

जिला अस्पताल में युवक विजय कुमार की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक विजय कुमार का शौक कब्जे में लेकर पंचायत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। उधर मारपीट में अनीता पत्नी प्रदीप कुमार मौर्य, अंशु पुत्री विजय कुमार मौर्य सहित अन्य कई घायल हो गए थे। घटना के बाद मृतक विजय कुमार मौर्य की पत्नी आशा ने मामले में अपने ससुर राम शंकर पुत्र भगेली एवं देवर जगदीश मौर्य और अरविंद मौर्य पुत्रगण रामशंकर मौर्य के खिलाफ मुकदमा काम की जाने हेतु तहरीर दिया।

जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने तीनों लोगों के खिलाफ धारा 304, 323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel