राहुल बाबा एटम बम से आप डरिये, नहीं डरती भाजपा  : गृह मंत्री 

राहुल बाबा एटम बम से आप डरिये, नहीं डरती भाजपा  : गृह मंत्री 

देवरिया। गृहमंत्री अमित शाह ने बलिया के सलेमपुर लोकसभा के बेल्थरा रोड स्थित हल्दीरामपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता अपने बेटे-भतीजे को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
 
 शाह ने कहा कि भाजपा 400 पार करने वाली है। कांग्रेस 40 के अंदर सिमटने वाली और ये अखिलेश की चार भी नहीं होने वाला। शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बेटे-भतीजे को मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। लालू अपने बेटे को, सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। आपका भला वही कर सकता है, जिसका परिवार 130 करोड़ की जनता है। वह नरेंद्र मोदी हैं।
 
4 जून को राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस कर कहेंगे कि इवीएम के कारण भाजपा जीती है। शाह ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने चीनी मिलों को बंद करा दिया था। हमने चीनी मिलें चालू कराईं। राहुल व अखिलेश झूठ फैला रहे हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो आरक्षण समाप्त कर देंगे। मैं गारंटी देता हूं जब तक मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे, आरक्षण समाप्त नहीं होगा। बलिया सलेमपुर में बाढ़ के कारण हो रहे कटान की समस्या हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे।
 
उन्होंने कहा कि पांच चरण में 310 पार करके पीएम मोदी सरकार बनाने का काम कर रहे। सलेमपुर लोक सभा  प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के नाम के सामने कमल का निशान है, उस पर बटन दबाते ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। 
 
शाह ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि पाक और कश्मीर मत मांगिए, उनके पास एटम बम है, अरे राहुल बाबा आप डरिये एटम बम से, भाजपा डरने वाले नहीं। पाक और कश्मीर भारत का है और रहेगा। हम इसे लेकर रहेंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,दीपक मिश्रा शाका,सभा कुँवर,जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,लोकसभा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,अजय उपाध्याय,अश्वनी सिंह,विजय बहादुर दुबे आदि मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel