टूण्डला पुलिस ने किया हत्या की घटना का  खुलासा 

रूपयों के लेनदेन को लेकर को लेकर की गयी थी मृतक धर्मवीर की हत्या

टूण्डला पुलिस ने किया हत्या की घटना का  खुलासा 

टूण्डला-  थाना टूण्डला पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत सिंचाई विभाग  के कार्यालय में हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को एक अंगौछा,2 ग्लब्स,मोबाइल, 95000 रूपये व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। दिनांक 29.06.2024 को चौकीदार सिचाई विभाग सिचाई खंड द्वितीय उपखण्ड टूण्डला चुन्नीलाल द्वारा थाना टूण्डला पुलिस को एक अज्ञात युवक उम्र करीब 30 वर्ष के शव के होंने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । उक्त सूचना पर पुलिस टीम मय फील्ड यूनिट व सर्विलांस के मौके पर पहुँचे ।
 
पुलिस टीम द्वारा शव की पहचान धर्मवीर सिंह पुत्र गिर्राज सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर पोस्ट जारखी थाना पचोखरा के रूप में की गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना टूण्डला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर धर्मवीर की हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों दीपक पुत्र विजय सिंह निवासी धर्मपुर थाना पचोखरा फिरोजाबाद भोला उर्फ मुनेश ठैनुआ पुत्र महराज सिंह निवासी नौपुरा थाना सादाबाद हाथरस लहटू उर्फ विष्णु पुत्र रनवीर सिंह निवासी नौपुरा थाना सादाबाद जिला हाथरस को नगला महादेव तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
 
घटना का अनावरण करते हुए एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में से मुख्य अभियुक्त दीपक पुत्र विजय सिंह निवासी धर्मपुर थाना पचोखरा फिरोजाबाद व मृतक धर्मवीर दोनों एक ही गाँव के रहने वाले दोनों करीबी दोस्त थे। और दोनों टावर कम्पनी में काम करते थे। पाँच महीने पहले दीपक ने मृतक धर्मवीर से साठ हजार रूपये उधार लिये थे जिनमें से तीस हजार रुपये वापिस कर दिए थे इसी दौरान दीपक लगभग डेढ दो लाख रूपये सट्टे में हार चुका था, उसके पास धर्मवीर को देने के लिये रूपये नहीं थे । धर्मवीर बार बार तगादा करता था औऱ रुपए देने के लिए दबाव बना रहा था और भद्दी भद्दी गालियां देता था 26.06.2024 को धर्मवीर ने तगादा करते हुए मां बहन की गाली दी।
 
यह बात दीपक के दिल पर लग गयी और उसने उसी समय भोला और लहटू से धर्मवीर को मारकर बदला लेने की बात कही तो दोनों ने कहा कि हम तेरा यह काम करा देंगे तो हमको क्या मिलेगा । मैने उनके मन की बात भांपकर उनको तैयार करने के लिये उनसे कह कि धर्मवीर के खाते में पाँच छः लाख रूपये हैं। उसका मोबाइल व यूपीआई का पासवर्ड उसको पता है यदि तुम लोग उसकी हत्या में मेरा साथ दोगे तो मैं धर्मवीर के रूपयो में से तुम लोगो को अच्छा रूपया दे दूंगा और हत्या के लिए तैयार कर लिया।
 
और योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 29.06.24 को पल्सर मोटरसाइकल से  टोल के पास बनकट मोड पर सिंचाई विभाग के खण्डर में ले जाकर बीयर पिलाकर अंगोछा का फंदा धर्मवीर के गले में लगाकर उसकी हत्या कर दी। और दीपक ने पूरी तरह आश्वस्त होंने के लिये पास में पडी ईंट को पूरी ताकत से धर्मवीर के सिर में दे मारा और उसको मारकर अंगोछा खोल लिया । फिर हत्या में प्रयुक्त अंगोछा ईंट व ग्लब्स लपेटकर तीनों लोगों ने सिचाई विभाग के खण्डर के बाहर बनकट रोड पर पडे पाइप में छुपा दिया और जन सेवा केन्द्र पर जाकर धर्मवीर के मोबाइल से यूपीआई ट्रांजेक्शन के द्वारा धर्मवीर के खाते से 99000 रूपये ट्रांसफर किये थे। थाना टूण्डला पुलिस सर्विलांस टीम द्वारा तीनों को गिरफ्तार किया गया और  घटना में प्रयुक्त 1 अगौंछा 2 ग्लब्स एक ईंट,  मोबाइल फोन व 95000 रु0  मृतक धर्मवीर की पल्सर मोटरसाईकिल और  घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel