चोरों के आतंक से परेशान क्षेत्र नहीं हो रही चोरों के ऊपर ठोस कारवाई
आए दिन सरकारी दफ्तर से लेकर प्राइवेट दफ्तरों में हाथ साफ कर रहे हैं चोर
रिपोर्ट_ प्रवीण तिवारी
स्वतंत्र प्रभात, हलिया, संवाददाता
हलिया। हलिया थाना क्षेत्र के नदना गांव मे हौसला बुलंद चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, बैट्री, सोलर पैनल सहित लाखों का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा ले गए। मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि 1:00 बजे के करीब पंचायत भवन पर लाइट जलती हुई दिखाई दे रही थी। इसी बीच चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। पंचायत भवन के कुछ दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा फेंका हुआ मिला है। ग्रामीणों का मानना है कि आए दिन हलिया क्षेत्र में चोरी जैसा वारदात होता रहता है। एक भी चोरी का खुलासा नहीं होता। सरकारी दफ्तरों से लेकर प्राइवेट दफ्तरों में भी चोर अपना हाजिरी लगाते रहते हैं। ग्रामीणों ने साथ ही साथ यह भी बताया कि तमाम चोरी क्षेत्र में हुआ। जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ और ना तो खुलासा होने की कोई संभावना है। ग्रामीण चोरों के आतंक से परेशान हैं। किसी तरीके से बनी,मजदूरी करके सामान इकट्ठा करें और चोर उस पर भी हाथ साफ कर देते हैं।
Comment List