उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य आवंटन, ऑनलाइन आवेदन शुरु
जानकारी प्राप्त के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा नम्बर जारी

रोजगार के क्षेत्र में सरकार का पहल
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत सोनभद्र जनपद में कालीन के हस्तशिल्पियों/ उद्यमियों व कारीगरो को इकाई स्थापना हेतु लक्ष्य का आवंटन किया गया है।
इस योजनान्तर्गत कालीन के उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में इकाई स्थापित करने वाले उद्यमियों को ऋण के सापेक्ष मार्जिन मनी सहायता /सब्सिडी प्रदान की जायेगी, कालीन निर्माण/व्यवसाय/सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन कर सकते है ।
आनलाईन आवेदन पत्र वेबसाइट (कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद) पर अपलोड कर सकते है, जिसकी हार्ड कापी कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सोनभद्र में जमा करें। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में श्री अजित सिंह, सहा०प्र० मो० नं0 6306233232 एवं श्री चन्द्र प्रकाश पटेल सहा० प्र० मो० नं० 9648370157 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि पात्रता की शर्ते निर्धारित की गयी है, जिसके लिए शौक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही है। लाभ केवल कालीन के उद्यमियों को ही प्राप्त होगा। आवेदक या इकाई किसी भी बैंक का चूककर्ता नहीं हो। आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदनकर्ता जनपद का स्थाई निवासी होना चाहिए। मोबाईल नं० सही-सही होना चाहिए।
आवेदनकर्ता को इस आशय से कि उसने एवं उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ नही लिया हो। नोटरी शपथ पत्र 10 रू0 के स्टाम्प पर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सोनभद्र से सम्पर्क कर सकते है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List