कुशीनगर : जाली करेंसी के दस धंधेबाजों को पुलिस ने की ठुकाई, ह्विल चेयर पर मांग रहे माफी
लाखों रुपए भारतीय एवं नेपाली जाली करेंसी,अवैध शस्त्र, विस्फोटक सामान, दो लग्जरी कार सहित तमाम आपत्तिजनक सामाग्री बरामद
On

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में सोमवार को जिले के तमकुहीराज पुलिस टीमों द्वारा सघन चेकिंग दौरान सोमवार को बड़ी जालसाज रैकेट का खुलासा किया हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया खुलासे में बताया गया हैं कि हुबहु भारतीय मुद्रा में जाली नोट मिलाकर सुचारु रुप से लेन-देन करने वाले व जाली नोटो की खरीद फरोस्त करने वाले तथा भारी मात्रा में देशी नाजायज असलहों व कारतूसों व विस्फोटक रखने वाले 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 लाख 62 हजार की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किये गए भारतीय मुद्रा 01 लाख 10 हजार रुपये नगद, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार रुपये मुद्रा नगद, 10 अदद नाजायज तमंचे 315 बोर मय 30 अदद जिंदा कारतूस, 12 अदद फायरशुदा खोखा कारतूस, 04 अदद सुतली देशी बम, अपराध में प्रयुक्त 13 अदद मोबाईल फोन मय 26 अदद फर्जी सिम, 10 अदद फर्जी आधार कार्ड, 10 अदद एटीएम कार्ड व 08 अदद लैपटाप व अपराध में प्रयुक्त 02 अदद लक्जरी चार पहिया वाहन (एक अदद स्कार्पियों काले रंग की व एक अदद विनस सफेद रंग की) बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना तमुकहीराज पर मु0अ0सं0 धारा 179/62(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही उपरांत जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार जालसाज में मो. रफीक खान उर्फ बबलू खान पुत्र मो. हनीफ सा० तरया रोड, नौशाद खान पुत्र रियाजुल सा० वार्ड नं0 4 गांधी नगर तमकुहीराज, मो० रफी अंसारी पुत्र अब्दुल करीम सा० रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही, औरंगजेब उर्फ लादेन पुत्र नूरमोहम्मद सा० झड़वा थाना तरया सुजान, शेख जमालुद्दीन पुत्र स्व० सरफुद्दीन सा. वार्ड न. गांधीनगर, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र सरफुद्दीन सा. वार्ड न. 4, रेहान खान उर्फ सद्दाम पुत्र जामिल खान वार्ड नं. 4 गुदरी मुहल्ला, हासिम खान पुत्र हसन अली सा. हरिहरपुर थाना तमकुहीराज, सेराज हशमति पुत्र सदीक अंसारी सा० झड़वा थाना तरया सुजान, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी सा0 वार्ड नं.-4 थाना तमकुहीराज निवासियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जालसाजी करने का अपराधिक तरीका
उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते है। अभियुक्तों द्वारा विवादित जमीनों को असलहों/विस्फोटकों के बल पर आम लोगों को डरा धमकाकर खरीदकर उसपर कब्जा कर लेते है फिर उसी जमीनों के ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जीत करते हैं।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना तमकुहीराज मय टीम, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान मय टीम, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त थाना साइबर कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय थाना सेवरही मय टीम शामिल रहे।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जारी किया गया बाइट...
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Apr 2025 22:24:36
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...
अंतर्राष्ट्रीय

27 Apr 2025 17:46:50
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, नेपाल सीमावर्ती थाना को0 जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शांति...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List