कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा

रवि द्विवेदी रिंकू
संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ किया जा रहा है। इसके सापेक्ष में कथा वाचक अभिषेक शास्त्री की अगुवाई में सैकड़ो महिलाओं ने अपने सिर पर पवित्र कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई और धार्मिक कार्यक्रम का अलख जगाया।
इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य अभिषेक शास्त्री ने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र नहीं पूरे देश में यह प्रथा चली आ रही कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से पहले जन जागरूकता के लिए किसी न कि रूप में यात्रा निकाली जाती है उन्होंने बताया कि किसी महापुरुष की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाती भागवत या यज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली जाती है।
उन्होंने बताया कि कालिकन धाम के गणेश देवतन ब्लॉक संग्रामपुर के पीछे आज से श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा आयोजित होने वाली है उसी के सापेक्ष में कलशयात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में क्षेत्र की महिलाएं व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। पहले दिन की कथा में कथा वाचक ने श्रीमद्भागवत कथा पुराण के महत्व की कथा सुनाई। कथा श्रोताओं को कथा सुनने से लाभ की जानकारी दी। कथावाचक ने पहले दिन की कथा मे गोकर्ण व धुंधकारी की कथा सुनाते हुए बताया कि श्रद्धा भाव से कथा सुनने वाले श्रोताओं पर भगवान की कृपा बनी रहती है।
पहले दिन की कथा में मुख्य यजमान अतर सिंह, व बृजेश मिश्रा, रज्जू उपाध्याय, इन्द्रभान सिंह रिंकू, बृजेंद्र सिंह लोहा, रवींद्र शुक्ल शास्त्री, परविन्दर सिंह, विनय पंडित सहित भारी संख्या में महिला समूह पंडाल में एकत्रित होकर भगवान की कथा का आनंद लिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List