कहाँ चली गयीं किसानो से वसूली गयीं ऋण राशि?
आखिर क़िस सक्षम अधिकारी के आदेश से दिये गए डवल डी मार्क लोन अहम् सबाल
On
लखीमपुर खीरी- अध्यक्ष बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीड सहकारी समिति लिमिटेड बिजुआ की सजगता औऱ सक्रियता के चलते बिजुआ समिति लिमिटेड मे गत वर्षों से चला आ रहा भ्रस्टाचार का खेल का पर्दाफाश होने का मामला प्रकाश मे आया ह.उक्त भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार बाजपेई ने ए. आर कॉपरेटिव से कर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लोगो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गयीं है ए. आर को -ऑपरेटिव को दिये गए अपने शिकायती पत्र मे बाजपेई ने आरोप लगाया है कि पूर्व मे सचिव के पद पर तैनात रहे सचिव अतेन्द्र कुमार व सचिव रविंद्र कुमार सहित पूर्व आँकिक ब्रजेश दीक्षित तथा शाखा प्रबंधक अमित मिश्र जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजुआ पर भ्रष्टाचार करके समिति को भारी क्षति पहुंचाये जाने के आरोप लगाए है अश्वनी बाजपेई से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चारो लोगो ने आपस मे मिली भगत करके जमकर फर्जीवडा किया गया हैं ।
एक किसान को दो दो बार सदस्य बनाकर मनमाने तरीके से नियम विपरीत कर्जा दिया गया हैं औऱ किसानो से वसूली गयीं कर्जा की रकम बैंक मे जमा न किया जाना भ्रष्टाचार की और इसारा करने को काफी हैं अश्वनी कुमार ने पोस्टिंग मे भी फर्जी वाड़ा होने के आरोप लगाए हैं अध्यक्ष अश्वनी कुमार बाजपेई ने पूर्व सचिव रहे अतेन्द्र कुमार पर समिति के दस्तावेजों मे हेराफेरी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराये जाने की बात कही हैं सायद फर्जीवाड़ा के खुलासे के डर से अतेन्द्र कुमार पूर्ण चार्ज नहीं दे रहे हैं स्टॉक रजिस्टर व कैर्री तथा कैश रजिस्टर भी पूरा नहीं हैं जो भ्रस्टाचार की कहानी स्वयं बया कर रहा हैं जब समिति के कर्मी का समायोजन अध्यक्ष के अनुमोदन पर होता हैं तो फिर इन साहब का समायोजन कैसे हो गया यदि मामले की हुयी निष्पक्ष जांच तो शाखा प्रबंधक सहित सचिव व पूर्व आँकिक पर आएगी जांच की आंच ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List