फुटबाल टूर्नामेंट में नेपाल ने कप्तानगंज को 1-0 से हराया

 फुटबाल टूर्नामेंट में नेपाल ने कप्तानगंज को 1-0 से हराया

रूद्रपुर, देवरिया। डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व0 कमलाकांत गुप्त एवं स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तानगंज को 1-0 से शिकस्त दी। मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि सपा नेता गौशुल आज़म शेख व रामजी सहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 बृजेश पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
 
फुटबॉल टूर्नामेंट के पाँचवें मैच में शुरुआती दौर से ही नेपाल की टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा और हॉफ टाइम के अंतिम पल में नेपाल के 9 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी आकाश थापा ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। कप्तानगंज ने बराबरी का पूरा प्रयास किया, लेकिन नेपाल की रक्षा पंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। मैच के निर्णायक हीरा निषाद, मुस्तकीम आलम व तुलसी रहे। कमेंट्री पत्रकार विनय गुप्ता ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, शिव जायसवाल, संजय कुमार यादव, जयराम चौरसिया, आशुतोष गाँधी, ई0 करूणेश त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, मदन उपाध्याय, प्रेम तिवारी, विश्वविजय त्रिपाठी, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रतीक सिह, मुकुल सर, बृजेश वर्मा, विकास गौतम, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel